Hindi Newsकरियर न्यूज़NIRF ranking 2022: IIT Madras tops NIRF rankings for the fourth time Miranda House selected as the top college for the sixth time

NIRF ranking 2022: एनआईआरएफ की रैंकिंग में IIT मद्रास चौथी बार टॉप पर, मिरांडा हाउस छठी बार टॉप कॉलेज चुना गया

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास फिर से देश के इंस्टीट्यूट में  टॉप पॉजिशन पाने में सफल रहा है। लगातार यह चौथी बार है, जब आईआईटी मद्रास पहले और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) दूसरे

Anuradha Pandey Fareeha Iftikhar, नई दिल्लीFri, 15 July 2022 12:48 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास फिर से देश के इंस्टीट्यूट में  टॉप पॉजिशन पाने में सफल रहा है। लगातार यह चौथी बार है, जब आईआईटी मद्रास पहले और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस बार नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के सातवें एडिशन में शिक्षा मंत्रालय ने रैंकिंग जारी की।  यही नहीं लगातार छठी बार ऐसा हो रहा है जब दिल्ली का मिरांडा ङाुस कॉलेज टॉप कॉलेज में पहले नंबर पर काबिज रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न कैटेगरी में बेस्ट इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की। ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास को पहला, आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर आईआईटी दिल्ली  है। वहीं नीचे के पायदान पर ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज और जवाहर लाल नेहरु यूनिर्वसिटी नौवें और दसवें स्थान पर हैं।  एनआईएरएफ  के पास रैंकिंग की 11 कैटेगरी हैं। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कॉलेज, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंट्ल और रिसर्च शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अगले साल इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप भी इसमें शामिल होगी। यूनिवर्सिटी की कैटेगरी की बात करें तो आईआईएससी बेंगलुरु को पहला और जेएनयू को दूसरा और जामिया यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है। 

छठे साल ऐसा हो रहा है जब मिरांडा हाउस को देश के टॉप कॉलेज में पहला स्थान मिल रहा है। इसके बाद हिंदू कॉलेज, डीयू और इसके बाद प्रेजिडेंसी कॉलेज, चेन्नई को तीसरा स्थान मिला है। इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो आठ आईआईटी, जिनमें मद्रास, दिल्ली बॉम्बे,, कानपुर, खड़गपुर रुड़की, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल हैं। वहीं एनआईटी त्रिचि नौवें स्थान पर है। टॉप बी स्कूल में आईआईएम अहमदाबाद शमिल हैं और फॉर्मेसी कैटेगरी में जामिया हमदर्द बेस्ट इंस्टीट्यूट हैं।

मेडिकल कॉलेज की कैटेगरी में दिल्ली का एम्स और इसके बाद दूसरे स्थान पर  PGIMER चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज , वैल्लूर शामिल हैं।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें