Hindi Newsकरियर न्यूज़NIRF 2022: AMU s ranking in the management and medical sector continues to fall

NIRF 2022: मैनेजमेंट और मेडिकल सेक्टर में लगातार गिर रही एएमयू की रैंकिंग

NIRF 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में एएमयू ओवरऑल व यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछड़ने के साथ ही मैनेजमेंट, मेडिकल व अन्य सेक्टर में भी लगातार गिर रहा है। इनमें विश्वविद्यालय को काफी सुधार क

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़Fri, 15 July 2022 11:25 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में एएमयू ओवरऑल व यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछड़ने के साथ ही मैनेजमेंट, मेडिकल व अन्य सेक्टर में भी लगातार गिर रहा है। इनमें विश्वविद्यालय को काफी सुधार की जरूरत है।

मैनेजमेंट और मेडकल की रैंकिंग में विवि पिछली बार भी पिछड़ा था। इसमें काफी सुधार की गुंजाइश है। मैनेजमेंट की रैंकिंग जहां पिछले वर्ष 45 से लुढ़ककर 49 तक जा पहुंची थी। वहीं इस बार यह रैंकिंग 57 तक जा पहुंची है। वहीं मेडिकल की रैंकिंग पिछले दो सालों में 13 से लुढककर 15 पर अपना स्तान बनाये थी। यह रैंकिंग इस बार सात पायदान और नीचे आ लुढ़की है। इस बार यह रैंकिंग 22 तक जा पहुंची है। ओवरऑल रैंकिंग में एएमयू वर्ष 2017 में 19वें पायदान पर था। छह वर्षों में ऊपर नीचे होने के बाद फिर से 19वें पायदान पर आ खड़ा हुआ है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप-10 में पिछली बार भी शामिल था। यह स्थिति सात साल पहले भी थी, लेकिन इस बार टॉप-20 में आ पहुंचा है।
 

इंजीनियरिंग में 10वें पायदान से सीधे 37 पर पहुंची :
एएमयू इंजीनियरिंग रैंकिंग में वर्ष 2018 में 35वें पायदान थी, पिछले वर्ष 10वें पायदान पर थी। वहीं इस बार सीधे 37वें पायदान पर जा पहुंची है। मैनेजमेंट में वर्ष 2020 में 45वीं रैंक थी, वर्ष 2021 में यह 49वें पर जा पहुंची थी, लेकिन इस वर्ष 57वीं रैंक तक जा पहुंची है।

लॉ में 11वें से 12वें पायदान पर रही एएमयू :
लॉ में एएमयू इस वर्ष 12वें पायदान पर रही है। पिछले वर्ष इसमें दो रैंकिंग का ही सुधार होते हुए 11वें पायदान पर पहुंची थी, लेकिन इस बार फिर पीछे रह गई है।

यह है एनआईआरएफ :
एचआरडी मंत्रालय ने देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए यह संस्था बनाई है। केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद 29 सितंबर 2015 को तत्कालीन एमएचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लांच किया था। इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी। प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे।

इन मापदंडों के आधार पर मिली एएमयू को रैंक :
एएमयू को एनआईआरएफ की रैंकिंग में शिक्षण, अधिगम संसाधन, प्लेसमेंट, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, समावेशिता, अवर स्नातक परिणा और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं।

एएमयू में अलग-अलग सेक्टर में रैंकिंग
-टाप रेंक संस्थान में-19

-टाप यूनिवर्सिटी में-11
-टाप कॉलेज में कुछ नहीं

-टाप रिसर्ज इंस्टीट्यूट-28
-इंजीनियिरंग कॉलेज-37

-मैनेजमेंट कॉलेज-57
-मेडिकल कॉलेज-22 

-डेंटल कॉलेज-38
-ला कॉलेज-12

-आर्किटेक्चरी-13

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें