NIOS : एनआईओएस ने शुरू किया योग डिप्लोमा, देखें डिटेल्स
NIOS : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) की ओर से योग डिप्लोमा शुरू कर दिया गया है। 18 साल से अधिक उम्र वाले 12वीं पास छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं। एनआईओएस की इस पहल से छात्रों...
NIOS : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान(एनआईओएस) की ओर से योग डिप्लोमा शुरू कर दिया गया है। 18 साल से अधिक उम्र वाले 12वीं पास छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं। एनआईओएस की इस पहल से छात्रों योग के प्रति प्रोत्साहित होंगे।
एनआईओएस अफसरों के अनुसार, डिप्लोमा कार्यक्रम को चैप्टर के हिसाब चार हिस्सों में बांट दिया गया है। दो हिस्से थ्योरी के हैं, जबकि 2 हिस्सों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। डिप्लोमा में प्रवेश के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो एनआईओएस से पूर्व में योग प्रशिक्षण पा चुके हैं। उन्हें सीधे ही दाखिला मिल सकेगा।
अफसरों के अनुसार, डिप्लोमा कार्यक्रम में योग दर्शनशास्त्र व क्रिया विज्ञान, मानव शरीर, यौगिक आहार, प्रायोगिक योग अभ्यास व प्रशिक्षण, योग शिक्षण प्रशिक्षण व कौशल विकास, योग और जीवन, व्यवहारिक मनोविज्ञान व योग, स्वास्थ्य प्रबंधन व योग चिकित्सा, मानव शरीर पर यौगिक प्रभाव, योग चिकित्सा को बढ़ावा दिया जाएगा। अफसरों के अनुसार, केंद्र सरकार योग सरकार को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में शिक्षा के माध्यम से छात्रों में योग क्रिया को बढ़ावा दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।