Hindi Newsकरियर न्यूज़NIOS DElEd Result 2019: National Institute of Open Schooling will distribute d el ed certificate very soon

NIOS D.El.Ed certificate 2019: जानें कब तक मिलेगा DElEd सर्टिफिकेट

NIOS D.El.Ed Certificate: शिक्षकों का इंतजार खत्म हुआ। अब जल्द ही उन्हें प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र मिल जायेगा। एनआईओएस ने शिक्षकों को डीएलएड का प्रमाणपत्र देने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षकों...

वरीय संवाददाता पटनाTue, 6 Aug 2019 05:04 PM
share Share

NIOS D.El.Ed Certificate: शिक्षकों का इंतजार खत्म हुआ। अब जल्द ही उन्हें प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र मिल जायेगा। एनआईओएस ने शिक्षकों को डीएलएड का प्रमाणपत्र देने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षकों को 10 अगस्त के बाद डीएलएड प्रमाणपत्र मिलने लगेगा। बिहार के कुल दो लाख 10 हजार 137 शिक्षक शामिल हैं। इनमें सरकारी स्कूलों के 37 हजार 539 शिक्षक और सरकारी सहायता प्राप्त नौ हजार 216 शिक्षक शामिल हैं। वहीं निजी स्कूलों के एक लाख 63 हजार 382 शिक्षक शामिल हैं। 

एनआईओएस द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में डीएलएड के प्रमाणपत्र भेज दिये गये हैं। क्षेत्रीय कार्यलाय के उपक्षेत्रीय निदेशक चुन्नू प्रसाद ने बताया कि प्रमाणपत्रों को व्यवस्थित किया जा रहा है। इसमें तीन से चार दिन लगेंगे। इस बाबत सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को सूचित कर दिया गया है। एनआईओएस सभी जिलों के जिला शिक्षा कार्यालयों में प्रमाणपत्र भेजेगा। सभी डीईओ कार्यालयों से प्रमाणपत्रों को 1440 स्टडी सेंटर पर भेजा जायेगा। शिक्षकों को अपने-अपने स्टडी सेंटरों से प्रमाणपत्र मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें