NIOS आशा सर्टिफिकेट प्रोग्राम का रिजल्ट जारी, 85 फीसदी पास
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने आशा सर्टिफिकेट प्रोग्राम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी अपना परिणाम एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट...
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने आशा सर्टिफिकेट प्रोग्राम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी अपना परिणाम एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट voc.nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा में कुल 85 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं।
सिक्किम, छत्तीसगढ़ और हिमाचल ने 100 फीसदी रिजल्ट दर्ज किया है।
नतीजों की जानकारी एनआईओएस ने ट्वीट करके दी।
Under the leadership of Chairperson, NIOS has declared today the result of the ASHA Certificate Program Exam held in February 2021, which is available on https://t.co/ucppx5rFXj; This time pass percentage is 85%, however Sikkim,Chhattisgarh & Himachal recorded 100% pass result pic.twitter.com/irg2lWeAWK
— NIOS (@niostwit) May 17, 2021
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट voc.nios.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर 'RESULT' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब 'Asha Certificate programme exam' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरने के बाद सब्मिट करें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।