Hindi Newsकरियर न्यूज़NIOS 12th result 2020 : nios declared class 12 result check website marks online updates

NIOS 12th result 2020 : एनआईओएस 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

NIOS 12th results 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 5 Aug 2020 04:09 PM
share Share

NIOS 12th results 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग को चालू शैक्षणिक सत्र के नतीजे की घोषणा 7 अगस्त तक करने को कहा था।

एनआईओएस ने कोविड-19 के चलते 10वीं 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थीं। परीक्षाएं सबसे पहले 24 मार्च से 24 अप्रैल के बीच शेड्यूल की गई थीं। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ाकर 17 जुलाई से 13 अगस्त कर दिया गया। लेकिन हालात न सुधरने के चलते आखिकार एनआईओएस को लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं। 

किस आधार पर आया रिजल्ट (असेसमेंट स्कीम)
स्टूडेंट्स को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए गए हैं। जो स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सुधारना चाहते हैं, उन्हें हलात सुधरने के बाद परीक्षा का आयोजन कर मौका दिया जाएगा। 

NIOS ने मार्किंग क्राइटेरिया भी जारी किया है। 

एनआईओएस 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए 3.67 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा के लिए 2.10 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था और माध्यमिक स्तर (10वीं) की परीक्षा के लिए 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

यूं चेक करें रिजल्ट 
nios.ac.in या results.nios.ac.in पर जाएं। 
senior secondary (March- April) Result लिंक पर क्लिक करें। 
‘Check Result’ पर क्लिक करें। 
अपना रोल नंबर, जन्मतिथि डालकर सब्मिट करें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें