NIOS 10th, 12th Result 2021: एनआईओएस ने जारी किया 10वीं और 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला
NIOS 12th Exam 2021 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का फार्मूला जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मूल्यांकन का फार्मूला जारी कर दिया गया।...
NIOS 12th Exam 2021 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का फार्मूला जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मूल्यांकन का फार्मूला जारी कर दिया गया। एनआईओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे भी 31 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। एनआईओएस 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 फॉर्मूले के अनुसार स्टूडेंट्स का मूल्यांकन पिछली कक्षाओं के मार्क्स और ट्यूटर मार्क्ड असाइनमेंट (टीएमए) के आधार पर किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे वे एनआईओएस के अगले पब्लिक एग्जाम या ऑन-डिमांड एग्जाम (ओडीई) में बैठ सकेंगे।
NIOS NOTIFICATION (2/2):
Policy For Tabulation of Marks For Secondary and Senior Secondary Public Examination June 2021 Based on the Past Performance and Tutor Marked Assignments (TMA); For details visit : https://t.co/qYIbmwSeI2;@EduMinOfIndia @DrRPNishank @SanjayDhotreMP pic.twitter.com/kMfMknZDwp
— NIOS (@niostwit) July 6, 2021
आपको बता दें कि एनआईओएस ने कोविड-19 महामारी के चलते 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी थीं। आपको बता दें कि एनआईओएस परीक्षा में 1.75 लाख छात्र बैठते हैं। एनआईओएस 10वीं की परीक्षा को पहले ही रद्द कर चुका है। मई में एनआईओएस ने जून में होने वाली 10वीं की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।