NIOS 10th 12th Result 2021 Live Updates : results.nios.ac.in पर जारी हुआ एनआईओएस 10वीं 12वीं रिजल्ट
NIOS 10th 12th Result 2021 Live Updates : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट...
NIOS 10th 12th Result 2021 Live Updates : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एनआईओएस की 10वीं और 12वीं परीक्षा 22 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक आयोजित हुई थी।
रिजल्ट डेट व समय की सूचना एनआईओएस ने ट्वीट करके दी। एनआईओएस ने कहा, 'जनवरी/फरवरी 2021 में हुईं सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 15 मार्च शाम 5 बजे की जाएगी। रिजल्ट देखने के लिए results.nios.ac.in पर जाएं।' तय समय पर रिजल्ट भी जारी कर दिया गया।
Dear Learners,
Result of the Public Examination for Secondary and Senior Secondary courses held in January/February 2021 will be declared today on 15th March 2021 by 5pm.
To view your result, kindly Visit : https://t.co/sHScgOBumO pic.twitter.com/jY6B423gRa
— NIOS (@niostwit) March 15, 2021
NIOS Result 2021: यूं कर सकेंगे चेक
- result.nios.ac.in पर जाएं।
- 10वीं के छात्र NIOS Class 10 Result के लिंक पर और 12वीं वाले NIOS Class 12 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
पहले ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते इसमें देरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।