NIOS 10th 12th Result 2021 : एनआईओएस 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी, nios.ac.in पर करें चेक
NIOS 10th 12th Result 2021 : नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 10वीं और 12वीं का नंवबर- दिसंबर 2021 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें छात्रों का उत्तीर्ण फीसद छात्राओं से...
NIOS 10th 12th Result 2021 : नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 10वीं और 12वीं का नंवबर- दिसंबर 2021 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें छात्रों का उत्तीर्ण फीसद छात्राओं से अधिक है। इस परीक्षा के लिए 10वीं में 57258 विद्यार्थी तथा 12वीं के लिए 82043 परीक्षार्थियों ने नामांकन किया था। 10वीं में जहां 29157 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए वहीं 12वीं में 34278 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 10वीं में छात्रों का पास फीसद 57.53 तथा छात्राओं का 55.74 फीसद व 12वीं में छात्रों का पास फीसद 42.94 एवं 41.97 फीसदी है। 10वीं में 13 ट्रांसजेंडर में से 8 उत्तीर्ण हुए जबकि 12वीं में 8 ट्रांसजेंडर में 6 ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
एनआईओएस के छात्र अपना अंक पत्र संस्थान की वेबसाइट https://nios.ac.in या https://results.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजीलॉकर www.digilocker.gov.in. में भी उपलब्ध है।
संस्थान वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। दूसरी परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।