Hindi Newsकरियर न्यूज़NHM UP Recruitment 2021: Apply for uttar pradesh 5000 auxiliary nurse midwife vacancies now

UP NHM Recruitment 2021 : यूपी में एएनएम के 5000 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी, चयन समेत खास बातें

UP NHM ANM Recruitment 2021 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में ऑग्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफ ( एएनएम ) के पदों पर 5000 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की इच्छुक व योग्य महिला...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 16 Sep 2021 04:48 PM
share Share
Follow Us on

UP NHM ANM Recruitment 2021 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में ऑग्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफ ( एएनएम ) के पदों पर 5000 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की इच्छुक व योग्य महिला उम्मीदवार यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। 

पद व आरक्षण
सामान्य वर्ग – 2484
ओबीसी वर्ग  – 1381
एससी वर्ग – 1066
एसटी वर्ग – 69
ईडब्ल्यूएस – 463

योग्यता 
उम्मीदवारों के पास ANM का दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार यूपी राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड हो। उसके पास मान्य रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हो। 

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। 

मानदेय
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12,128 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी।

चयन
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर यूपी एनएचएम द्वारा तय किए गए स्कोरिंग मैट्रिक्स से उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। 

महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें