Hindi Newsकरियर न्यूज़NHM Jharkhand Recruitment 2021: Recruitment for 267 staff nurse ANM lab technician and many posts in National Health Mission

NHM Jharkhand Recruitment 2021: नेशनल स्वास्थ्य मिशन में 267 स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती

NHM Jharkhand Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत स्वास्थ समिति रांची के संविदा के आधार पर करीब 267 पदों पर बहाली निकाली गई है। जिसमें एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, प्रखंड...

संवाददाता रांचीSun, 31 Oct 2021 11:24 PM
share Share

NHM Jharkhand Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत स्वास्थ समिति रांची के संविदा के आधार पर करीब 267 पदों पर बहाली निकाली गई है। जिसमें एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, प्रखंड डाटा प्रबंधक, काउंसलर, फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर 1 साल के लिए बहाली की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। 

आवेदकों को आवेदन डाक, स्पीड पोस्ट, अथवा ईमेल के माध्यम से भेजना है। आवेदन शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में भेजना है। 

सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के उम्मीवारों को पांच सौ रूपये और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन सौ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष तय की गई है। आवेदन शुल्क डिस्ट्रीक रूरल हेल्थ सोसाइटी रांची के खाते में जमा करना अनिवार्य है। जमा किए गए राशि की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होग। बिना शुल्क वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। 

संविदा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा, इसके अलावा किसी भी तरह का भत्ता देय नहीं होगा। इसके अलावा यह भी शर्त रखा गया है कि संविदा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सेवा स्थायीकरण का दावा भविष्य में नहीं किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें