Hindi Newsकरियर न्यूज़SHS Bihar Recruitment 2022: 4050 Community Health Officer will be Recruited in the state

SHS Bihar Recruitment 2022: सूबे में 4050 सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर की होगी बहाली, नोटिफिकेशन जारी

SHS Bihar Recruitment 2022 : बिहार में 4050 सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की बहाली होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इनकी बहाली होनी है। इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 12 Feb 2022 08:49 PM
share Share

SHS Bihar Recruitment 2022 : बिहार में 4050 सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की बहाली होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इनकी बहाली होनी है। इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में सहायता मिलेगी। ये ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, आशा का नेतृत्व करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है। 936 पद अनारक्षित है, जबकि 499 पद अनारक्षित महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं।

बीएससी नर्सिंग व जीएनएम योग्यताधारकों की होगी बहाली
विभाग के अनुसार सभी सीएचओ की बहाली के लिए बीएससी/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम योग्यताधारकों को अवसर दिया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से प्राप्त डिग्री ही मान्य होगी। 03 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के साथ ही अनारिक्षत, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) उम्मीदवारों को 500 रुपये एवं बिहार निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में ऑनलाइन भुगतान करना होगा। जो सीएचओ के पद पर पहले से कार्यरत है, उन्हें पुन: आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवेदकों को पदधारण करने के पूर्व 1.50 लाख रुपये का बांड पेपर एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर लिखकर देना होगा। अभ्यर्थी का केंद्रीय या किसी भी राज्य सरकार की नर्सिंग काउंसिल में स्थायी रूप से निबंधित होना अनिवार्य है।

25 हजार रुपये मासिक मानदेय व 15 हजार रुपये इंसेंटिव
विभाग के अनुसार सीएचओ के पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। साथ ही 15 हजार रुपये उपलब्धि आधारित इन्सेंटिव का भुगतान किया जाएगा। इन्सेंटिव का भुगतान चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को आमलोगों तक पहुंचाने के लिए किए गए कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धि पर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें