Hindi Newsकरियर न्यूज़Newly appointed teacher will start job from 40 thousand salary

40 हजार वेतन से नौकरी शुरू करेंगे नवनियुक्त शिक्षक

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित शिक्षक तकरीबन 40 हजार रुपये से अपनी नौकरी की शुरुआत करेंगे। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद ग्रामीण...

वरिष्ठ संवाददाता इलाहाबादTue, 4 Sep 2018 11:32 AM
share Share

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित शिक्षक तकरीबन 40 हजार रुपये से अपनी नौकरी की शुरुआत करेंगे। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्ति पाने वाले शिक्षक 39131 जबकि एचआरए वाले स्कूल में तैनाती पाने शिक्षकों को 41744 रुपये पहली पगार के रूप में मिलेंगे।

ग्रामीण स्कूल के शिक्षकों का बेसिक 35400, डीए 2478, एचआरए ग्रामीण 1340 मिलेगा जबकि ग्रुप इंश्योरेंस के लिए 87 रुपयों की कटौती होगी। इस लिहाज से 39131 रुपये मिलेंगे। एचआरए वाले स्कूलों के शिक्षकों का बेसिक 35400, डीए 2478 लेकिन एचआरए अर्बन 4040 होने के कारण कुल वेतन 41831 रुपये होगा इसमें से 87 रुपये ग्रुप इंश्योरेंस का कम कर दें तो हाथ में 41744 रुपये आएंगे।
हालांकि यह वेतन केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों से थोड़ा कम है। केंद्रीय विद्यालय में बेसिक तो 35400 ही है लेकिन मकान और परिवहन भत्ता अधिक होने के कारण कुल वेतन 45738 रुपये मिलता है। इसमें से 3790 प्रतिमाह पेंशन के लिए कटौती होने के बाद 41948 रुपये के आसपास मिलता है।

68500 शिक्षक भर्ती: 6127 अभ्यर्थियों को जारी किया जाए नियुक्ति पत्र

इनका कहना है
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का पहले सत्यापन करवाया जाएगा। उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद वेतन जारी करेंगे। प्रथम वेतन के रूप में तकरीबन 40 हजार रुपये मिलेंगे।
-विमलेश यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें