Hindi Newsकरियर न्यूज़New Education Policy : Selection of 237 schools in the second phase of PMShree Vidyalaya Yojana

NEP : पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में 237 विद्यालयों का चयन

नई शिक्षा नीति को पोषित करने वाली पीएमश्री योजना के तहत राजस्थान के कई और स्कूलों के दिन बदलने वाले हैं। अगले चरण में शिक्षा विभाग में ने 237 और स्कूलों का चयन कर उन्हें अपग्रेड करने का जिम्मा उठाया ह

Alakha Ram Singh एजेंसी, जयपुरFri, 8 March 2024 04:36 PM
share Share

New Education Policy : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में प्रदेश के 237 पीएमश्री विद्यालयों का चयन किया गया है।  उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित पीएमश्री विद्यालय योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 402 विद्यालयों का चयन किया गया था। योजना में अब तक राज्य के कुल 639 विद्यालयों का चयन किया जा चुका है। 

योजना के द्वितीय चरण में अजमेर जिले में 10, अलवर 12, बांसवाड़ा 7, बांरा 6, बाड़मेर 8, भरतपुर 7, भीलवाड़ा 10, बीकानेर 7, बूंदी 7, चित्तौड़गढ़ 4, चूरू 9, दौसा 6, धौलपुर 6 डूंगरपुर 4, हनुमानगढ़ 7, जयपुर 7, जैसलमेर 3, जालौर 8, झालावाड़ 4, झुन्झुनूं 9, जोधपुर 5, करौली 5, कोटा 5, नागौर 12, पाली 12, प्रतापगढ़ 5, राजसमन्द 8, सवाईमाधोपुर 3, सीकर 14, सिरोही 4, श्रीगंगानगर 7, टोंक 8, उदयपुर 8 विद्यालयों का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजना का उद्धेश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानकोंं के अनुरूप सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण समान व समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर विद्यालयों का सम्पूर्ण कायाकल्प करना है। 

पीएमश्री विद्यालय योजना में प्राप्त बजट से चाइल्ड फ्रेंडली फर्निचर, अधिगम संवर्धन कार्यक्रम, 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, एक्सपोजर विजिट, डिजिटल लाईब्रेरी, बालिकाओं हेतु किशोरावस्था कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत इंटर्नशिप, गाईडेंस एवं कॅरियर काउंलिंग, हरित विद्यालय गतिविधियां, सामुदायिक गतिशीलता, संस्था प्रधानों व शिक्षकों के क्षमता संवर्धन, योग शिक्षक, खेल मैदान, खेल सामग्री, हेल्थ केम्प व आधारभूत संरचनात्मक मजबूती के कार्य कराए जाएंगे।

पीएमश्री योजना क्या है ?
पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करना है। ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पहलुओं को शामिल करने की कोशिश की जा रही है और ये अपग्रेडेड स्कूल एक आदर्श स्कूल की तरह काम करेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें