अब BCECE से नहीं NTA की JEE Main व NEET से होगा इन कॉलेजों में दाखिला
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद(बीसीईसीई) अब बिहार के इंजीनियरिंग और वेटरनेरी कॉलेजों में अकादमिक सत्र 2019 से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इन कॉलेजों में दाखिला अब...
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद(बीसीईसीई) अब बिहार के इंजीनियरिंग और वेटरनेरी कॉलेजों में अकादमिक सत्र 2019 से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इन कॉलेजों में दाखिला अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाने वाली जेईई मेन और नीट से होगा।
बीसीईसीई के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि केंद्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली जानेवाली जेईई मेन के नतीजों के आधार पर ही प्रदेश के 17 इंजीनियरिंग कॉलेजों, छह कृषि कॉलेजों और वेटरनेरी कॉलेजों के नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन लिए जाएंगे।.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।