Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Topper from Bihar : These 4 students from Bihar topped NEET got 720 out of 720 marks

NEET UG : बिहार के इन 4 छात्रों ने नीट में किया टॉप, मिले 720 में 720 अंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें बिहार के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। बिहार के चार छात्रों को 720 में 720 अंक मिले हैं।

वरीय संवाददाता पटनाWed, 5 June 2024 07:37 AM
share Share

एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें बिहार के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। बिहार के चार छात्रों को 720 में 720 अंक मिले हैं। पहला नाम मंजिन मंसूर का है। इन्हें 99.997129 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है। तथागत अवतार को 99.997129 और ऋतिक राज तथा अभिनव किशन को भी 99.997129 के साथ पहली रैंक मिली है। आयुष कुमार को 73 रैंक मिली है। मयंक कुमार और केशव सौरव समदर्शी को 720 में 715 अंक प्राप्त हुए हैं। मधुबनी के शिवनंदन, बिहारशरीफ के शुभम, जहानाबाद के गौरव और पटना के रितु राज 710 अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। बिहार से 74743 छात्र सफल हुए हैं।

एससी और एसटी श्रेणी का कटऑफ बढ़ा
इस साल नीट यूजी का कटऑफ में वृद्धि हुई है। अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बात करें तो कटऑफ 145-129 है। पिछले साल यह 136-107 था। इस साल अनारक्षित, ईडब्लूएस के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल 50 और कटऑफ स्कोर 164 गया है। वहीं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की पर्सेंटाइल 40 और कटऑफ स्कोर 163 से 129, एससी की पर्सेंटाइल 40, कटऑफ स्कोर 163 से 129, एसटी की पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 129, यूआर,ईडब्ल्यूएस-पीडीब्ल्यूडी के लिए नीट 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल 40वां वहीं कटऑफ स्कोर 163 से 146, ओबीसी-पीडब्ल्डी के लिए 40 और कटऑफ स्कोर 145 से 129 रहा। एससी-पीडब्ल्यू की पर्सेंटाइल 40 कटऑफ स्कोर 145 से 129 व एसटी-पीडब्ल्यूडी के लिए पर्सेंटाइल 40 व कटऑफ स्कोर 141-129 रहा।

तय समय से 10 दिन पहले परिणाम हुआ जारी
नीट यूजी की परीक्षा पांच मई को आयोजित की गयी थी। रिजल्ट 14 जून को जारी होना था, लेकिन तय समय से 10 दिन पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया। एनटीए ने नीट यूजी की प्रोविजन आंसर की 29 मई को जारी की थी। इसके बाद उम्मीदवारों को इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए एक जून तक का समय दिया गया था। एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की, उसके तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल नीट यूजी के लिए रिकॉर्ड 23.50 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें