Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Supreme court Hearing NEET Paper Leak CJI ask grace marks NTA clarifies why grace marks given

NEET UG: NTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया क्यों दिए गए ग्रेस मार्क्स

NEET UG Supreme court  सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर आज  सुनवाई चल रही है। इससे पहले एनटीए ने नीट के सेंटर वाइज और सिटी वाइज नतीजे जारी किए थे।  मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचू

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 July 2024 01:44 PM
share Share
Follow Us on

 सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर   आज  सुनवाई चल रही है। इससे पहले एनटीए ने नीट के सेंटर वाइज और सिटी वाइज नतीजे जारी किए थे।  आपको बता दें कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा सहित तीन न्यायाधीशों की पीठ नीट यूजी 2024 को रद्द करने की मांग वाली 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इस बीच, एनटीए ने कुछ केंद्रों पर गलत प्रश्न पत्र बांटने की बात मान ली है और कहा है कि ग्रेस मार्क्स केवल उन्हीं छात्रों को दिए गए थे जिनके केनरा बैंक के प्रश्न पत्र परीक्षा के बीच में वापस ले लिए गए थे और उनकी जगह एसबीआई प्रश्न पत्र ले लिया गया था। 

ग्रेस मार्क्स क्यों दिए- सीजेआई ने पूछा
एनटीए ने कहा कि ऐसे केंद्र थे जहां सही पेपर बीच में ही वितरित कर दिया गया था,  झज्जर में 3 केंद्र हैं। एक में, छात्रों ने केनरा बैंक का पेपर हल किया। बाकी दो पर एसबीआई के पेपर आधे-अधूरे बांटे गए। इस पर सीजेआई ने सवाल पूछा कि फिर ग्रेस मार्क्स क्यों दिए गए। सॉलिस्टर जनरल ने इसके जवाब में कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का एक पिछला फैसला है जिसमें कहा गया है कि अगर समय की हानि होती है तो ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे। हालांकि, हमने उस फैसले को याद किया  है और रीटेस्ट भी लिया। 

सीजेआई ने कहा -लीक व्यापक था या फिर सीमित यह देखना होगा
सीजेआई ने कहा कि अनुराग यादव का कहना है कि उन्हें 4 तारीख की रात को पेपर मिला था, हमें देखना होगा कि क्या लीक स्थानीय है और केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है या यह व्यापक और सिस्टमेटिक है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास अभी तक ऐसा कोई मेटेरियल नहीं है जो दिखाए कि पेपर लीक इतना व्यापक था और पूरे देश में फैला था।

शिक्षा मंत्री- पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं
उधर संसद में भी लोकसभा में नीट पेपर लीक का मुद्दा उठा है। इसपर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें