Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Round-1 Result: MCC declared NEET UG Counseling Round-1 result at mcc nic in

NEET UG Round-1 Result: एमसीसी ने नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-1 का रिजल्ट mcc.nic.in पर घोषित किया

NEET UG Round-1 Result: मेडिकल काउंसिल कमिटी ने नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-1 का प्रॉविजनल रिजनल रिजल्ट आज, 29 जुलाई को घोषित कर दिया है। नीट यूजी 2023 काउंसिलिंग राउंड-1 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 07:23 PM
share Share

NEET UG Round-1 Result: मेडिकल काउंसिल कमिटी ने नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-1  का प्रॉविजनल रिजनल रिजल्ट आज, 29 जुलाई को घोषित कर दिया है। नीट यूजी 2023 काउंसिलिंग राउंड-1 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-1 का फाइनल रिजल्ट 30 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा।

Direct link to check round 1 provisional result

एमसीसी के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, किसी छात्र के रिजल्ट में कोई गड़बड़ी सामने आती है तो वह फौरन एमसीसी को 30 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे तक ई-मेल आईडी- mccresultquery@gmail.com पर सूचित करें।

नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-1 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को हर हाल में 30 जुलाई 2023 तक एमसीसी के पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

पहले राउंड की काउंसिलिंग के तहत छात्रों की रिपोर्टिंग या ज्वॉइनिंग का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है जिसके अनुसार 31 जुलाई से 4 अगस्त तक अपनी सीट पक्की करनी होगी। 5 अगस् से 6 अगस्त 2023 के बीच एमसीसी संस्थान ज्वॉइन करने वाले छात्रों का डेट वेरीफाई करेगा। 

NEET UG result for round 1: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे अलॉटमेंट लेटर-
1- एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे अलॉटमेंट लेटर के लिंक पर क्लिक करें।
3- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
4- सीट अलाटमेंट रिजल्ट चेक करें।
5- रिजल्ट या अलॉटमेंट लेटर की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें