NEET ug rank :संशोधित नीट रिजल्ट, कितनी रैंक को एमबीबीएस सीट
NEET ugबिहार के मेडिकल कॉलेजों में 25000 तक ऑल इंडिया रैंक वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों का नामांकन हो सकता है। मालूम हो कि एनटीए ने शुक्रवार को नीट का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार ईबीसी मे
इस बार बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 25000 तक ऑल इंडिया रैंक वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों का नामांकन हो सकता है। मालूम हो कि एनटीए ने शुक्रवार को नीट का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार ईबीसी में 28000, बीसी 26000 रैंक वालों का दाखिला हो सकता है। ईडब्ल्यूएस में जिनकी ऑल इंडिया रैंक 27000 होगी, इनका नामांकन एमबीबीएस में संभव है।
इस बाबत गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह कहते हैं कि 25000 रैंक लाने वाले छात्रों को एमबीबीएस सीट बिहार में मिलने की पूरी संभावना है। पिछले साल एमबीबीएस की अंतिम सीट सामान्य वर्ग के छात्रों को ऑल इंडिया रैंक 18058 (अंक 620) पर मिल गई थी, जबकि इस बार 650 अंक लाने वालों को भी एमबीबीएस सीट मिलना मुश्किल लग रहा है।
दूसरी तरफ एससी-एसटी का एक लाख 50 हजार से एक लाख 55 हजार ऑल इंडिया रैंक वालों का नामांकन हो सकता है। संशोधित रिजल्ट के बाद एक हजार रैंक में गिरावट हुई है। इस बार देश के टॉप टेन मेडिकल कॉलेजों के लिए कम से कम सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 690-695 अंकों पर ही मौका मिलेगा है। दिल्ली एम्स, जिपमर, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों में तो 700 से ऊपर अंक वालों का नामांकन संभव है। इन कॉलेजों में टॉपर रैंकरों का ही दाखिला संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।