Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG : new 1400 MBBS seats will increase in UP 14 new medical colleges will open uttar pradesh

NEET : नीट छात्रों के लिए खुशखबरी, यूपी में बढ़ेंगी MBBS की 1400 सीटें, खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज

NEET , MBBS Seats : उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। इससे राज्य में एमबीबीएस की 1400 सीटें बढ़ेंगी। नेशनल मेडिकल कमिशन से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 9 March 2024 03:08 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में आगामी 2024-25 शैक्षणिक सत्र से 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावना है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने देश में मेडिकल एजुकेशन की देखरेख करने वाली संस्था नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) में नए मेडिकल कॉलेजों के कैंपस के निरीक्षण के लिए आवेदन किया है। अब एनएमसी इन मेडिकल कॉलेजों में और डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लेकर इन्हें मंजूरी देगा। मेडिकल कॉलेजों को अनुमति मिलते ही राज्य में उपलब्ध लगभग 8,000 सीटों में 1,400 और एमबीबीएस सीटें जुड़ जाएंगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '14 कैंपस में बुनियादी ढांचे का फिजिकल वेरिफिकेशन किसी भी समय होने की उम्मीद है। हमने आवेदन जमा कर दिया है और उसके लिए शुल्क भी जमा कर दिया है।' जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बनाई जा रही है उनमें कानपुर देहात, ललितपुर और कौशांबी शामिल हैं।

इस बीच चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट से एडमिशन लेने और काउंसलिंग योजना बनाना शुरू कर दी है। विभाग की योजना है कि काउंसलिंग का शेड्यूल आने से पहले नए मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी मिल जाए। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है प्रिंसिपल सहित 50 प्रतिशथ तक संकाय पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चलाई जा रही है। वर्तमान में, राज्य में सरकारी क्षेत्र में 35 और निजी क्षेत्र में 30 मेडिकल संस्थान हैं। पहले निरीक्षण के बाद एक मेडिकल कॉलेज को एडमिशन लेने और तीन साल तक शैक्षणिक गतिविधि करने की अनुमति मिलती है।

 देश में वर्तमान में एमबीबीएस की सिर्फ 108940 सीटें हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 74 मेडिकल कॉलेज हैं। हालांकि सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें 11745 कर्नाटक में हैं।  जबकि इस बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए आवेदनों की संख्या 21 लाख पार हो गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें