NEET UG Counselling : MBBS व BDS में दाखिले के लिए तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन आज से
NEET UG Counselling 2023: केंद्रीय कोटे की 15 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-3 के रजिस्ट्रेशन आज 31 अगस्त से एमसीसी वेबसाइट mcc.nic.in पर शुरू होंगे।
NEET UG Counselling 2023: केंद्रीय कोटे की 15 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड के रजिस्ट्रेशन आज 31 अगस्त से शुरू होंगे। जिन नीट पास अभ्यर्थियों को राउंट 1 और 2 में सीटें अलॉट नहीं हुई हैं, वे mcc.nic.in पर जाकर तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-3 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2023 है। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर से 5 सितंबर तक चलेगी। चॉइस फिलिंग के आधार पर एमसीसी तीसरे राउंट के सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 6 सितंबर व 7 सितंबर को कराएगा। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर को जारी होगा।
डॉक्यूमेंट अपलोडिंग का काम 9 सितंबर को होगा। रिपोर्टिंग के लिए 10 से 18 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 19 सितंबर व 20 सितंबर को होगा।
बिहार नीट यूजी में नामांकन 10 सितंबर से होगा
पटना। बिहार में नीट यूजी तीसरे राउंड के लिए 10 से 18 सितंबर तक नामांकन होगा। कॉलेज नामांकन का सत्यापन 19 से 20 सितंबर तक करेंगे। सीटें बच गईं तो दाखिला 27-30 सितंबर तक होगा।
राजस्थान में दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
राजस्थान राज्य मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने राज्य नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे दौर का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के राउंड 2 में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2023.com पर जाकर अलॉटमेंट लिस्ट और स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे 4 सितंबर तक आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।