Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Counselling 2023 dates: before mbbs and bds admission MCC Releases important notice

NEET Counselling 2023: MBBS व BDS एडमिशन से पहले एमसीसी ने जारी किया अहम नोटिस

NEET UG Counselling: एमसीसी ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों से कहा है कि वे डीडीजी (एमई) कार्यालय से नीट 2023 का रिजल्ट लेने के लिए किसी प्रतिनिधि को अधिकृत करें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 June 2023 03:50 PM
share Share

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल व तिथियां जारी करने से पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों से कहा है कि वे डीडीजी (एमई) कार्यालय से नीट 2023 का रिजल्ट लेने के लिए किसी प्रतिनिधि को अधिकृत करें। डीजीएचएस की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी को 20 जून 2023  एनटीए से नीट यूजी (एमबीबीएस/बीडीएस) 2023 के रिजल्ट की हार्ड ड्राइव मिल गई थी। अब इस रिजल्ट की कॉपियों को तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों (डीएमई) में भेजा जाना है। ऐसे में सभी डीएमई को कहा गया है कि वे अपने प्रतिनिधि को रिजल्ट लेने के लिए ऑफिस (डीडीजी (एमई) रूम नंबर 355, ए निर्माण भवन, नई दिल्ली। ) भेजें। प्रतिनिधियों को आईडी कार्ड व अथॉराइजेशन लेटर लेकर आना होगा। 

नीट यूजी 2023 पास अभ्यर्थी एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। एमसीसीस बहुत जल्द काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा। वैसे अभी तक एमसीसी नीट काउंसलिंग के चार राउंड (राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड)  करवाता रहा है। इस वर्ष भी यही पैटर्न रिपीट होने की उम्मीद है। 

इस वर्ष नीट में बैठने वाले करीब 20 लाख विद्यार्थियों में से 11,45,976 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है। लेकिन देश में एमबीबीएस की करीब 1.07 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं। ऐसे में नीट क्वालिफाई करने वाले 11.45 लाख विद्यार्थियों में अच्छी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही एमबीबीएस की सीट मिल पाएगी। कुल एमबीबीएस की 1.07 लाख सीटों में से लगभग 54000 के आसपास सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं।

नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 ) का शेड्यूल जल्द ही जारी होगा जिसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी। 
- एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा 
सेंट्रल यूनिवर्सिटी - बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा। 
 - जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।
- - डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है। 
- आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी व ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल)  
- इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है। 
- संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी। 

20 मार्क्स ऊपर जा सकती है एमबीबीएस एडमिशन की कटऑफ ( AIQ NEET Councelling )
इस साल नीट क्वालिफाइंग कटऑफ पिछले साल से ऊपर गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एडमिशन के लिए एमबीबीएस की कटऑफ 20 मार्क्स ऊपर जाने के पूरे आसार हैं। यहां देखें ऑल इंडिया कोटे से यूपी, बिहार, दिल्ली और उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कितनी रैंक पर एडमिशन हो सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें