Neet UG counselling round 2: नीट यूजी काउंसलिंग रांउड टू के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा( NEET UG 2022) नीट यूजी के काउंसलिंग राउंड दो के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की अधिकारि
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा( NEET UG 2022) नीट यूजी के काउंसलिंग राउंड दो के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के समय सारणी के अनुसार रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 3 बजे तक है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करने के बाद च्वाइज फीलिंग और लॉक के लिए 3 नवंबर से 8 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है।
इस बार नीट यूजी ( NEET UG 2022 ) राउंड-1 काउंसलिंग प्रोसेस में कुछ दिनों की देरी देखने को मिली। जिसके पीछे की वजह मेडिकल कॉलेज की सीटों में हुआ इजाफा बताया जा रहा है।
नीट यूजी ( NEET UG 2022 ) की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसमें कुल 18,72,329 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसके रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को जारी किए गए। मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा संचालित नीट यूजी( NEET UG 2022 )के काउंसलिंग की प्रकिया कुल 4 राउंड में पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।