NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, काउंसलिंग से पहले देख लें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
NEET UG रिजल्ट जारी होने के बाद अब ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। संस्थान अपने एमबीबीएस/बीडीएस की सीटों के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट लिस
नीट-यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अब ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। संस्थान अपने एमबीबीएस/बीडीएस की सीटों के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जब उम्मीदवार अपने राज्य में आवेदन करते हैं, तो उन्हें राज्य कैटेगरी लिस्ट के अनुसार अपनी कैटेगरी का जिक्र करना होगा। राज्य परामर्श प्राधिकरण तदनुसार अपनी मेरिट लिस्ट बनाएंगे।
4 चरण में होगी काउंसिलिंग
नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरण में होगी। एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन केवल तीन राउंड के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि स्ट्रे वैकेंसी राउंड पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए होगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in के माध्यम से होगी। ऑल इंडिया कोटा सीट, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमसी, बीएचयू और एएमयू की 15 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।
85 प्रतिशत सीट पर राज्य की ओर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी। प्राइवेट कॉलेजों की सीटों के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग होगी। नीट काउंसिलिंग रैंक के आधार पर होगी। एनआईआरएफ के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों की लिस्ट आप यहां से देख सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, कर्नाटक
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, कर्नाटक
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम, केरल
मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल, चेन्नई तमिलनाडु
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।