NEET UG Counselling 2023: जल्द शुरू होगी नीट के लिए काउंसलिंग, इन वेबसाइट्स से ले लें जानकारी
NEET UG Counselling 2023 MBBS : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं। अब रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा।
NEET UG Counselling 2023 MBBS : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं। अब रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा। काउंसलिंग में आवेदन करके आप अपने लिए मेडिकल सीट सिक्योर कर सकते हैं। आपको बता दें कि देश में मेडिक सीट ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा में बंटी हुई होती हैं। उम्मीदवारों को 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए आवेदन करना होगा और सीटें खत्म होने के बाद नीट काउंसलिंग को रोक दिया जाएगा। ऑल इंडिया कोटे और राज्य सरकार के कोटे में मेडिकल सीटे 15-85 के शेयर बंटी हुई हैं। राज्य अपने लिए नीट काउंसलिंग करते हैं और मेडिकल काउंसिल कमेटी पर ऑल इंडिया कोटा एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए जिम्मेदारी होती है। नीट काउंसलिंग के लिए अभी तारीक तय नहीं की गई है, जल्दी ही इसका शेड्यूल एमसीसी जारी करेगी। आपको बता दें कि राज्य कोटा और राज्यों के दायरे में आने वाली अन्य सीटों के लिए उम्मीदवार अपने डोमिसाइल राज्यों में आवेदन कर सकते हैं। संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग कराएगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी ही करेगी।
अगर आप भी नीट की काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको इन वेबसाइट्स के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।
AIQ नीट की काउंसलिंग के लिए
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC): mcc.nic.in
AYUSH एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC): aaccc.gov.in
स्टेट कोटे के लिए NEET काउंसलिंग
आंध्र प्रदेश: ntruhs.ap.nic.in
असम: dme.assam.gov.in
अरुणाचल प्रदेश: apdhte.nic.in
बिहार: bceceboard.bihar.gov.in
चंडीगढ़: gmch.gov.in
गोवा: dte.goa.gov.in
छत्तीसगढ़: cgdme.in
गुजरात: medadmgujarat.org
हरियाणा: dmer.haryana.gov.in
जम्मू एंड कश्मीर: jkbopee.gov.in
झारखंड: jceceb.jharkhand.gov.in
केरल: cee.kerala.gov.in
कर्नाटक: kea.kar.nic.in
मध्य प्रदेश: dme.mponline.gov.in
महाराष्ट्र: cetcell.mahacet.org
मेघालय: meghealth.gov.in
मणिपुर: manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
मिजोरम: mc.mizoram.gov.in
नागालैंड: dtenagaland.org.in
कर्नाटक: kea.kar.nic.in
मध्य प्रदेश: dme.mponline.gov.in
महाराष्ट्र: cetcell.mahacet.org
मेघालय: meghealth.gov.in
मणिपुर: manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
मिजोरम: mc.mizoram.gov.in
नागालैंड: dtenagaland.org.in
ओडिशा: ojee.nic.in
पुडुचेरी: centacpuducherry.in
पंजाब: bfuhs.ac.in
तमिलनाडु: tnmedicalselection.net
त्रिपुरा: dme.tripura.gov.in
उत्तराखंड: hnbumu.ac.in
उत्तर प्रदेश: upneet.gov.in
पश्चिम बंगाल: wbmcc.nic.in
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC): nmc.org.in
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI): dciindia.gov.in
डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS): dghs.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।