Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG candidates from Rajashtan Sikar exam centres more than 2000 candidates scored more than 650 marks

सेंटरवाइज NEET रिजल्ट ने चौंकाया, सीकर में 2000 से ज्यादा छात्रों के 650 से अधिक मार्क्स, राजकोट के एक केंद्र से 85 प्रतिशत पास

राजस्थान के सीकर में प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। यह औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीSun, 21 July 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नीट यूजी 2024 परीक्षा का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट घोषित किया। ऐसे एग्जाम सेंटर जो पेपर लीक या अन्य वजहों से विवादों में रहे थे, वहां के स्टूडेंटस् का कुछ खास परिणाम नहीं आया है। लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों के रिजल्ट ने चौंका दिया है और नए सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे ज्यादा सीकर और राजकोट के एग्जाम सेंटर ने हैरान किया है। सीकर का रिजल्ट कोचिंग फ्रैक्ट्री कोटा से दोगुना आया है। यहां कोटा से दोगुना छात्र सफल हुए हैं। राजस्थान के सीकर में प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यहां के कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के सेंटरवाइज रिजल्ट के विश्लेषण के अनुसार सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक ( करीब 575 प्रतिशत या 6 गुना ज्यादा) है। उदाहरण के लिए अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से अधिक और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए। 

इसी तरह सीकर के मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से अधिक है और टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है। आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 90 है। सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 हैं।

सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 4200 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह देश भर के कुल 23.22 लाख अभ्यर्थियों का 1.3 प्रतिशत है। सीकर के दो अन्य केंद्रों पर 150 अभ्यर्थियों तथा 83 अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। यह परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

राजकोट के एक केंद्र से 240 से अधिक स्टूडेंट्स के 600 से अधिक अंक, 85 फीसदी हुए पास
गुजरात के राजकोट में आरके विश्वविद्यालय के यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के केंद्र संख्या 22701 में, 70 प्रतिशत से अधिक नीट-यूजी उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज सीटों के लिए क्वालीफाई किया है। 1,968 छात्रों में से 1,387 ने नीट के लिए क्वालीफाई हैं। यही नहीं इनमें  12 से अधिक छात्रों ने 700 और उससे अधिक मार्क्स हासिल किए हैं। 115 छात्रों ने 650 मार्क्स, 259 ने 600 मार्क्स, 403 ने 550 से अधिक मार्क्स और 598 छात्रों ने 500 से अधिक मार्क्स हासिल किए। एक छात्र ने परफेक्ट 720 अंक भी हासिल किए है।

अदालत ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। अदालत ने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहती है कि कथित रूप से अनियमितता के घेरे में आए केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्यत्र परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अधिक अंक तो नहीं मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें