Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Answer Key 2022: NTA will soon release the answer key of NEET exam check it at neet nta nic in

NEET UG Answer Key 2022 : एनटीए जल्द जारी करेगा नीट परीक्षा की आंसर की, neet.nta.nic.in पर कर सकेंगे चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) की आंसर की कल 30 अगस्त 2022 तक जारी की जाएंगी। नीट यूजी की प्रॉविजनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट neet

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Aug 2022 03:19 PM
share Share

NEET UG Answer Key 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) की आंसर की कल 30 अगस्त 2022 तक जारी की जाएंगी। नीट यूजी की प्रॉविजनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएंगी। नीट यूजी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

नीट की ये आंसर की प्रॉविजनल होंगी क्योंकि अभी अभ्यर्थियों को आंसर की के प्रश्नों व उनके उत्तर पर मिलने वाली विसंगतियों पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों के बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी की जाएंगी।

नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 अगस्त को किया गया था। इस परीक्षा में इस साल करीब 18 लाख छात्रों ने भाग लिया था। नीट 2022 का रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी किया जाएगा।

30 सितंबर से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति:
एनटीए ने कहा है कि नीट 2022 के अभ्यर्थियों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 अगस्त से ही विंडो ओपन कर दी जाएगी। प्रति आपत्ति के हिसाब से अभ्यर्थियों को शुल्क भी चुकाना होगा।

एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रॉविजनल आंसर की के साथ ओएमआर शीट की स्कैन्ड कॉपियां भी अपलोड करेगी। नीट यूजी 2022 की रिस्पॉन्स आंसर शीट और आंसर  की 30 अगस्त 2022 को वेबसाइट  https://neet.nta.nic.in पर जारी की जाएंगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें