NEET UG 2024 Toppers List : नीट के टॉपर 61 से घटकर हुए 17, देखें रैंक 1 पाने वालों की नई लिस्ट
NEET UG 2024 Toppers List : रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद नीट यूजी परीक्षा में टॉपरों की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है। इन सभी स्टूडेंट्स के 99.997129 परसेंटाइल मार्क्स (सभी के 720 मार्क्स) आए हैं।
NEET UG 2024 Toppers List : रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद नीट यूजी परीक्षा में टॉपरों की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है। इन सभी स्टूडेंट्स के 99.997129 परसेंटाइल मार्क्स (सभी के 720 में से 720 मार्क्स) आए हैं। लिस्ट से बाहर होने वाले टॉपरों के मार्क्स विवादित प्रश्न के चलते 720 से घटकर 715 पर आ गए हैं। ये 44 टॉपर उन 4.20 लाख स्टूडेंट्स में शामिल थे जिन्होंने प्रश्न संख्या 19 का उत्तर विकल्प 2 चुना था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रश्न का सही उत्तर विकल्प 4 करार दिया। एनसीईआरटी की पुरानी संस्करण वाली किताब के हिसाब से सही उत्तर विकल्प 2 था जबकि नई संस्करण वाली किताब के हिसाब से सही उत्तर विकल्प 4 था। एनटीए ने दोनों उत्तरों को सही मानते हुए विकल्प 4 और विकल्प 2 (दोनों में से किसी को भी) चुनने वाले स्टूडेंट्स को पूरे मार्क्स दे दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिवाइज्ड रिजल्ट में 44 टॉपरों समेत करीब 4.20 लाख स्टूडेंट्स के चार अंक प्रश्न के और एक अंक नेगेटिव मार्किंग का काटा गया है।
यहां देखें नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट
ये हैं नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट,
मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली - नीट रैंक 1
आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश- नीट रैंक 1
माजिन मंसूर, बिहार- नीट रैंक 1
प्रचिता, राजस्थान - नीट रैंक 1
सौरव, राजस्थान - नीट रैंक 1
दिव्यांश, दिल्ली - नीट रैंक 1
गुनमय गर्ग पंजाब - नीट रैंक 1
अर्घ्यदीप दत्ता पश्चिम बंगाल - नीट रैंक 1
शुभान सेनगुप्ता महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
आर्यन यादव उत्तर प्रदेश - नीट रैंक 1
पलांशा अग्रवाल महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
रजनीश पी तमिलनाडु - नीट रैंक 1
श्रीनंद शर्मिल केरल - नीट रैंक 1
माने नेहा कुलदीप महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
तैजस सिंह चंडीगढ़- नीट रैंक 1
देवेश जोशी राजस्थान - नीट रैंक 1
इरम क़ाज़ी राजस्थान
NEET Result 2024 : ये है पहले वाले 67 नीट टॉपरों की लिस्ट
वेद सुनीलकुमार शेंडे
सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम
मृदुल मान्या आनंद
आयुष नौगरैया
मज़िन मंसूर
रूपायन मंडल
अक्षत पंगरिया
शौर्य गोयल
तथागत अवतार
चाँद मलिक
प्रचिता
शैलजा एस
सौरव
दिव्यांश
गुणमय गर्ग
आदर्श सिंह मोयल
आदित्य कुमार पांडा
अर्घ्यदीप दत्ता
श्रीराम पी
ईशा कोठारी
कस्तूरी संदीप चौधरी
शशांक शर्मा
शुभन सेनगुप्ता
सक्षम अग्रवाल
आर्यन शर्मा
कहकशा परवीन
देवदर्शन आर नायर
गट्टू भानुतेजा साई
उमायमा मालबारी
कल्याण वी
सुजॉय दत्ता
श्याम झंवर
आर्यन यादव
मानव प्रियदर्शी
पलांश अग्रवाल
रजनीश पी
ध्रुव गर्ग
कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल
श्रीनंद शर्मिल
वेद पटेल
सैम श्रेयस जोसेफ
जयति पूर्वाजा एम
माने नेहा कुलदीप
ऋतिक राज
कृति शर्मा
तैजस सिंह
अर्जुन किशोर
रोहित आर
अभिषेक वी जे
सबरीसन एस
दर्श पगदर
शिखिन गोयल
अमीना आरिफ कडीवाला
देवेश जोशी
ऋषभ शाह
पोरेड्डी पवन कुमार रेड्डी
अभिनव सुनील प्रसाद
समित कुमार सैनी
इरम काजी
वदलापुडी मुकेश चौधरी
अभिनव किसना
खुशबू
कृष
लक्ष्य
अंजलि
जाह्नवी
प्रतीक
नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। नीट का आयोजन देश भर में 5 मई 2024 को पेन पेपर मोड में किया गया था। करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।