NEET UG 2024 सिलेबस: NEET पाठ्यक्रम से 18 अध्याय हटे
NEET UG: परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरें जाएंगे। एक बार आवेदन फॉर्म उपलब्ध हो जाने पर, कम से कम चार सप्ताह के लिए सबमिशन विंडो खु
वर्ष 2024 केस्नातक नीट के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सिलेबस में बदलाव कर दिया है। इससे 18 चैप्टर को हटा दिया गया है। छात्र NEET UG 2024 सिलेबस एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर देख सकते हैं। एनएमसी ने कहा है कि NEET UG सिलेबस 2024 वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
इनमें 11वीं व 12वीं के पीसीबी के कई चैप्टर शामिल हैं। अब पीसीबी से कुल 79 चैप्टर से सवाल पूछे जायेंगे।
इधर मेडिकल परीक्षा विशेषज्ञ विपिन सिंह ने बताया कि यह बदलाव नये एनसीईआरटी की पुस्तक के अनुसार किया गया है। ज्यादातर बदलाव अच्छे हैं लेकिन मेडिकल सांइस के प्रवेश परीक्षा में डाइजेशन एंड अब्जॉर्प्शन, रिप्रोडक्शन इन ऑर्गेनिज्म, टिशू एवं एनवायरमेंटल इशु जैसे महत्वपूर्ण चैप्टर्स को हटाना तर्कसंगत नहीं लगा।
उन्होंने कहा कि इस बदलाव के अनुसार केमिस्ट्री से स्टेट्स ऑफ मैटर, सॉलिड स्टेट, एस ब्लॉक एलिमेंट्स, मेटलर्जी, हाइड्रोजन, एनवायरमेंटल केमिस्ट्री, पॉलीमर, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ एवं बायोल़ॉजी से ट्रांसपोर्ट इन प्लांट्स, मिनरल न्यूट्रिशन, प्लांट ग्रोथ एंड डेवलपमेंट से (वर्नलाइजेशन एवं फोटोपेरियोडिज्म), रिप्रोडक्शन इन ऑर्गेनिज्म, डाइजेशन एंड एब्जोरपशन्स एवं इकॉलॉजी के कुछ चैप्टर्स के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के अन्य चैप्टर्स से कई टॉपिक्स को हटाया गया है। दूसरी तरफ कुछ नये चैप्टर्स के टॉपिक्स भी जोड़े गये हैं।
हर साल लगभग पंद्रह लाख से ज्यादा नीट की परीक्षा देते हैं। यह भारत में आयोजित सबसे कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। NEET परीक्षा 2024 ग्रेजुएट (एमबीबीएस/बीडीएस/आयुष सिलेबस/वेटरनरी) में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।
आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी एग्जाम 7 मई 2023 को ही आयोजित किया गया था। इस साल नीट में 20 लाख विद्यार्थियों में से 11,45,976 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था, यह देश की एक बड़ी प्रवेश परीक्षा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।