Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2024 Results: NTA Awards Grace Marks Clarifies 718 719 Scores marks vs rank

NEET : नीट में किसी के 718 और 719 मार्क्स आ ही नहीं सकते, आरोपों पर NTA ने दिया जवाब

NEET UG 2024 Results: टाइम लॉस होने पर स्टूडेंट्स ने एनटीए से शिकायत की थी। स्टूडेंट्स की शिकायत और इससे संबंधित कोर्ट केसों को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट को मुआवजे के रूप में ग्रेस मार्क्स दिए गए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 June 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

NEET UG 2024 Results: नीट में 67 अभ्यर्थियों के टॉप करने और 720 में से 720 नंबर लाने के बाद सोशल मीडिया पर नीट परीक्षा रद्द करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। कई स्टूडेंट्स ने परीक्षा में गड़बड़ी, संदेह और पेपर लीक का फिर से दावा किया। सोशल मीडिया पर #Neet_paper_रद्द_करो हैश टैग के साथ जमकर ट्वीट कर गए। कुछ छात्रों, एग्जाम एक्सपर्ट्स व कोचिंग संचालकों ने कहा कि नीट परीक्षा में कई स्टूडेंट्स के 719 व 718 मार्क्स आए हैं जो कि असंभव है, इससे परीक्षा में गड़बड़ी होने का संदेह और मजबूत होता है। इन स्टूडेंट्स ने तर्क दिया कि नीट का पेपर 720 नंबर का होता है। हर सवाल चार नंबर का होता और गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। कोई छात्र अगर सभी सवाल सही करता है तो उसके पूरे 720 में से 720 आते हैं और अगर एक सवाल छोड़ देता है तो उसके 716 अंक आएंगे। वहीं एक सवाल गलत करता है तो उसके 715 अंक रह जाएंगे। ऐसे में 718 व 719 अंक हासिल कर पाना असंभव हैं। छात्रा विशाखा सुमन को 719 और छात्र यश कटारिया को 718 अंक मिल रहे हैं। इन दोनों का नाम एनटीए की लिस्ट में है।  

718 व 719 अंक आने पर एनटीए ने दी सफाई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। एनटीए ने बताया है कि 5 मई को हुई परीक्षा के आयोजन के दौरान बहुत से स्टूडेंट्स का समय बर्बाद हुआ था। टाइम लॉस होने पर स्टूडेंट्स ने एनटीए से शिकायत की थी। स्टूडेंट्स की शिकायत और इससे संबंधित कोर्ट केसों को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट को मुआवजे के रूप में ग्रेस मार्क्स दिए गए। इस दौरान नॉर्मलाइजेशन फार्मूले को कुछ कैंडिडेट के लिए लागू किया गया जो कि 13 जून, 2018 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टाइम लॉस होने की स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया था। ग्रेस मार्क्स देने की वजह से उनके मार्क्स 718 या 719 आए हैं।

ये भी लग रहे हैं आरोप
नीट यूजी परीक्षा को लेकर एक ही एग्जाम सेंटर से कई टॉपर होने का दावा भी किया जा रहा है। दावा है कि परीक्षा के टॉप 100 स्टूडेंट्स की लिस्ट में 8 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका सेंटर एक ही था। इसमें से 6 स्टूडेंट्स की रैंक 1 आई है। बाकी दो स्टूडेंट्स की 68वीं और 69वीं रैंक आई है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि सीरियल नंबर 62 से 69 तक सभी स्टूडेंट एक ही सेंटर के हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें