NEET UG Result 2024: परीक्षा में सफल होने के बाद अगले चरण के बारे में जानें
NEET UG 2024 Result: नीट यूजी का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर घोषित कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे जान लें, आगे का क्या होगा प्रोसेस।
NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 4 जून को NEET UG 2024 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी। अब जो छात्र नीट यूजी परीक्षा में सफल हुए हैं, वे जान लें, आगे क्या करना है।
1. काउंसलिंग के लिए तैयारी करें (यदि नीट यूजी परीक्षा पास कर ली है)
NEET काउंसलिंग आपको अपनी रैंक के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अनुमति देती है। छात्रों तो सलाह दी जाती है, वे ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) और स्टेट कोटा काउंसलिं प्रोसिजर से खुद को परिचित करें।
2. कॉलेज की करें रिसर्च
नीट यूजी में अपने स्कोर के आधार पर अपने लिए बेस्ट कॉलेज सर्च कर सकते हैं और उनका एडमिशन क्राइटेरिया समझ सकते हैं।
3. काउंसलिंग के लिए तैयारी करें
मार्कशीट, आईडी प्रूफ, कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें। बता दें, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखें जारी करेगा।
बता दें, NEET UG 2024 के लिए फाइनल आंसर की आज सुबह जारी की गई थी। जिसके बाद रिजल्ट जारी किए गए। पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट 14 जून को जारी होंगे, लेकिन एनटीए ने रिजल्ट की घोषणा निर्धारित समय से पहले कर दी है।
ये थे पिछले साल के नीट यूजी परीक्षा के टॉपर
पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 प्रतिशत स्कोर हासिल करके टॉप किया था। पिछले साल परीक्षा के लिए कुल 20.38 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11.45 लाख छात्रों ने सफलता हासिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।