Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2024: Application correction window of NEET exam form opened these changes allowed

NEET UG 2024 : नीट परीक्षा फॉर्म की आवेदन करेक्शन विंडो खुली, इन बदलावों की अनुमति

एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन की विंडों आज से एक्टिव कर दी है। नीट 2024 फॉर्म में संशोधन को इच्छुक छात्र एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर लॉगइन कर 20 मार्च तक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 March 2024 12:17 PM
share Share

NEET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो आज 18 मार्च 2024 को ओपन कर दी। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस समेत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को इच्छुक छात्र अपने आवेन फॉर्म करेक्शन करा सकते हैं। नीट यूजी 2024 के फॉर्म में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर किए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद अप्लाई करना होगा।

एनटीए ने नीट 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्रो से कहा है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और संबंधित सूचनाओं को वेरीफाई करें और यदि कोई सूचना गलत समझ आती है जो उसमें संशोधन करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन 20 मार्च को रात 11:50 बजे तक कराया जा सकता है।

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में किा गया है कि इस डेडलाइन के बाद अभ्यर्थियों को आगे आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी देना होगा जिसका भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म में संशोधन बहुत ही सोच समझकर करें। आवेदन फॉर्म में फाइनल संशोधन तभी स्वीकार किया जाएगा जब इसके लिए जरूरी शुल्क जमा करा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को होने की संभावना है। हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है। नीट यूजी परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र भाग लते हैं। इस साल नीट में रिकॉर्ड 23 लाख के करीब आवेदन आए हैं।  

नीट यूजी 2024 फॉर्म इन सेक्शन्स में कराएं संशोधन:
नीट यूजी फॉर्म मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को छोड़कर सभी सूचना में संशोधन किया जा सकता है। आपको बता दें कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का आधार वेरीफिकेशन भी किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें