NEET UG 2024 Answer Key: नीट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज तक बढ़ी, देखिए डिटेल्स
एनटीए ने नीट यूजी 2024 परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मई से 1 जून 2024 तक बढ़ा दी है। नीट यूजी 2024 में भाग लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आपत
NEET UG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट यूजी 2024 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज तक के लिए बढ़ाई थी। यानी नीट यूजी 2024 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके विकल्पों में जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति हो तो वे 200 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क जमा कराकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नीट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 1 जून 2024 है। अभ्यर्थ अपनी आपत्ति एनटीए नीट की वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर आपत्ति दर्द करा सकते हैं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार, नीट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 31 मई 2024 को रात 1150 बजे तक थी। जिसे अब 1 जून तक बढ़ा दिया गया था। रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये शुल्क लगेंगे।
आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी 2024 में करीब 24 लाख छात्रों ने भाग लिया है। यह परीखा 5 मई 2024 को एक पाली में देशभर के 4750 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
एनटीए के नोटिस के अनुसार, आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से जमा कराना होगा। प्रोसेसिंग शुल्क डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे प्रश्नपत्र कोड, प्रश्न संख्या और उसके संदर्भ में सबूत के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
नीट यूजी आंसर की पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति:
- एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET UG Answer Key 2024 पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज कराएं और सब्मिट करें।
- अब आंसर की आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा।
- आंसर की चेक करें और आपत्तियां दर्ज कराएं।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन सब्मिट करें और पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।