NEET UG 2022 Re-Exam Analysis: जानें- कैसी रही परीक्षा, पढ़ें एनालिसिस
NEET UG 2022 Re-Exam Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार, 4 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की री- परीक्षा आयोजित की। उन उम्मीदवारों के लिए री- परीक्षा आयोजि
NEET UG 2022 Re-Exam Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार, 4 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की री- परीक्षा आयोजित की। उन उम्मीदवारों के लिए री- परीक्षा आयोजित की गई, जो टेक्निकल कारणों से 17 जुलाई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके।
NEET UG 2022 की री- परीक्षा छह केंद्रों- कोल्लम (केरल), श्री गंगानगर (राजस्थान), नागौर (राजस्थान), होशंगाबाद (मध्य प्रदेश), भिंड (मध्य प्रदेश) और कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। आइए जानतै हैं कैसी रही परीक्षा। यहां पढ़ें पूरा एनालिसिस।
NEET UG 2022 की री- परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने पेपर का विश्लेषण मध्यम रूप से कठिन के रूप में किया। फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री, बॉटन और जूलॉजी के बाद सबसे कठिन था। आकाश BYJU ने उम्मीदवारों से इनपुट लेते हुए NEET UG 2022 री- परीक्षा के पेपर का पूरा एनालिसिस इस प्रकार है।
आकाश BYJU'S के डिप्टी रीजनल डायरेक्टर डॉ सर्वेश चौबे के अनुसार, "हमारे एक्सपर्ट फैकल्टी के अनुसार NEET UG 2022 (री-परीक्षा) का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन था। आकाश BYJU के एक्सपर्ट के अनुसार, NEET UG 2022 री- परीक्षा ऑरिजनल NEET UG 2022 की तुलना में थोड़ा आसान था जो 17 जुलाई, 2022 को आयोजित किया गया था।" केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के बाद फिजिक्स सबसे कठिन विषय हैं। बता दें, कक्षा 12वीं के सिलेबस में कक्षा 11वीं की तुलना में अधिक प्रश्न (लगभग 5 प्रतिशत अधिक) थे।
इस बीच, NEET UG 2022 प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई है, प्रोविजनल आंसर की और परिणाम 7 सितंबर को जारी किया जाएगा। एक्सपर्ट का अनुमान है कि NEET UG 2022 कट-ऑफ पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा अधिक होगा। उम्मीदवार जो 590 से 620 के बीच अंक सुरक्षित कर सकते हैं, वे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट की उम्मीद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।