NEET : एक साल ड्रॉप कर की कड़ी मेहनत, नीट में 705 अंक लाकर झारखंड टॉपर बनी राखी
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की गई परीक्षा नीट-यूजी का परिणाम जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में रांची की राखी कुमारी झारखंड टॉपर बनीं हैं। उन्हें AIR 149वीं रैंक मिली है।
NEET Result 2023 Topper: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की गई परीक्षा नीट-यूजी का परिणाम मंगलवार देर शाम जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में रांची की राखी कुमारी झारखंड टॉपर बनीं हैं। उन्हें ऑल इंडिया लेवल पर 149वीं रैंकिंग हासिल हुई है। राखी ने 705 अंक हासिल किया। राखी बड़गाईं की हैं। उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है। 2022 में उन्होंने 12वीं पास किया था। नीट में इस वर्ष 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 2023 से ऊपर गई है। नीट यूजी की कटऑफ इस बार 720-137 तक पहुंच गई है जबकि पिछले साल यह 715-117 थी।
एक साल ड्रॉप लिया, ताकि बेहतर स्कोर हो राखी
राखी ने बताया कि 11वीं में पढ़ाई के दौरान से ही मेडिकल की तैयारी शुरू कर दी थी। पहली बार में 494 स्कोर आया था। तब मैंने एक साल ड्रॉप लेने का प्लान बनाया और जोर-शोर से तैयारी में लग गई। राखी कहती हैं कि एक साल में सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस किया और उसका परिणाम मुझे मिला। राखी के पिता विनोद कुमार आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। मां आरती देवी गृहिणी हैं।
तमिलनाडु के प्रबंजन व आंध्र के वरुण रहे अव्वल
इस बार की परीक्षा में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं, दिल्ली के हर्षित को 13वीं रैंक हासिल हुई। इसके अलावा बिहार के शशांक कुमार को ऑल इंडिया रैंकिंग में 14वां स्थान प्राप्त हुआ। शीर्ष 50 उम्मीदवारों की सूची में बिहार के दो परीक्षार्थी शामिल रहे।
झारखंड से 17899 विद्यार्थी सफल
नीट में इस वर्ष झारखंड से 29,135 अभ्यर्थी शामिल हुए , जिनमें 17899 सफल रहे। पिछले साल झारखंड से 15154 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे थे। इस बार यूपी से सर्वाधिक 1.39 लाख परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है। वहीं दिल्ली के 39 हजार से अधिक छात्र पास हुए। कुल 20.38 लाख में से 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह परीक्षा सात मई को देश के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में आयोजित हुई थी। परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।