Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET : this haryana girl will become first doctor of her village brought 641 marks in NEET mbbs

NEET: अपने गांव की पहली डॉक्टर बनेगी हरियाणा की यह लड़की, नीट में लाई 641 अंक

हरियाणा के सिरसा जिला के नाथूसरी चोपटा खंड के गांव कुतियाना की बेटी प्रीति बांगड़वा गांव की पहली डॉक्टर बनेगी । प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है।

एजेंसी सिरसाFri, 16 June 2023 02:03 PM
share Share

हरियाणा के सिरसा जिला के नाथूसरी चोपटा खंड के गांव कुतियाना की बेटी प्रीति बांगड़वा गांव की पहली डॉक्टर बनेगी । प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा पास करने के बाद प्रीति को बधाई देने का तांता लग गया । गांव में सरपंच किरण विनोद बांगड़वा सहित आईदान, देवीलाल, कुलदीप स्वामी, रामकिशन, अमीचंद, वेदपाल, धोलू आदि ग्रामीणों ने प्रीति को मिठाई खिलाकर सफलता पर बधाई दी ।  इस मौके पर प्रीति के पिता राधेश्याम बांगड़वा ने कहा उन्हें प्रीति पर बहुत गर्व है। प्रीति ने पूरी मेहनत और लगन के साथ नीट परीक्षा की तैयारी की और 720 अंकों में से 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में 9409 रैंक प्राप्त की है। 

उन्होंने ने बताया कि प्रीति ने शुरू ही पढ़ाई में अच्छी रुचि है । दसवीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत व 12वीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे । प्रीति नीट परीक्षा पास करने वाली गांव की पहली बेटी होने से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है । इस मौके पर सरपंच किरण विनोद बांगड़वा ने कहा की बेटी प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके गांव का नाम रौशन किया है ।

हरियाणा का टॉपर कैथल से
कैथल के लक्ष्य गर्ग ने 720 में से 710 अंक लाकर पूरे हरियाणा में टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 71 रही। पानीपत की वंदा भाटिया की ऑल इंडिया रैंक 54 है लेकिन उनकी स्कूलिंग दिल्ली से होने के चलते हरियाणा का टॉपर लक्ष्य को घोषित किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें