Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET: Second phase admission for 85 MBBS seats of BCECEB from 12th

NEET MBBS : BCECEB की 85 एमबीबीएस सीटों पर दूसरे चरण के दाखिले 12से

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बुधवार को सूबे की 85 एमबीबीएस सीटों पर दूसरे चरण के दाखिले की तिथि जारी कर दी है। नामांकन 12 से 14 सितंबर तक होगा। वहीं पहले चरण के तहत स

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाThu, 31 Aug 2023 06:20 AM
share Share

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बुधवार को सूबे की 85 एमबीबीएस सीटों पर दूसरे चरण के दाखिले की तिथि जारी कर दी है। नामांकन 12 से 14 सितंबर तक होगा। वहीं पहले चरण के तहत सीट छोड़ने का मौका अब 31 अगस्त से 1 सितंबर तक दिया गया है। पहले चरण में जिन्होंने अपग्रेड में हां का विकल्प चुना है और वो रिपोर्टिंग सेंटर पर प्रमाणपत्रों की जांच करा चुके हैं वो पोर्टल पर सीट छोड़ सकते हैं। उनका पहले का विकल्प रदद् हो जाएंगा। दूसरे चरण में इन सभी अभ्यर्थियों के साथ अन्य को नया विकल्प भरना होगा। दूसरे के लिए विकल्प भरने व पंजीयन प्रक्रिया चार से सात सितंबर तक कर सकते हैं।

दूसरे चरण का आवंटन रिजल्ट 11 सितंबर को जारी होगा। बीसीईसीईबी ने कहा है कि पहले चरण के तहत नामांकन लेने वाले फ्री सीट छोड़ने को संबंधित संस्थान के प्राचार्य के नाम से आवेदन देकर सीट छोड़ सकते हैं। अधिक जानकारी bceceboard. bihar. gov. in पर ले सकते हैं।

पीजी के लिए प्रमाणपत्रों का सत्यापन कल तक पीजी में पहले चरण के तहत प्रमाण पत्र के सत्यापन की तिथि बढ़ा दी है। पहले चरण में शामिल अभ्यर्थी एक सितंबर तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा सकते हैं। वहीं दूसरे चरण के लिए पांच से सात तक विकल्प भर सकते हैं। सीट आवंटन 12 सितंबर को जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें