नीट : प्रयागराज में भी शक के दायरे में 12 छात्रों का एडमिशन, फर्जीवाड़ा करके BAMS, BUMS, BHMS में लिया दाखिला
आयुर्वेद में फर्जी तरीके से प्रवेश पाने वाले छात्रों की सूची में प्रयागराज के भी 12 छात्रों का नाम सामने आ रहा है। शासन की सूची में पिछले साल प्रवेश पाने वाले इन 12 छात्रों को संदिग्ध बताया गया है।
उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथ कॉलेजों में फर्जी तरीके से प्रवेश पाने वाले छात्रों की सूची में प्रयागराज के भी 12 छात्रों का नाम सामने आ रहा है। शासन से जारी सूची में पिछले साल प्रवेश पाने वाले इन 12 छात्रों को संदिग्ध बताया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि फर्जीवाड़ा साबित होने पर इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई तय है। हालांकि इस दिशा में निदेशालय से अभी तक कॉलेज प्रबंधन को किसी प्रकार का निर्देश जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की पहचान सुनिश्चित कराए जाने के बाद ही उचित कार्रवाई हो सकेगी।
पिछले साल प्रदेश के आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथ कॉलेजों में फर्जी तरीके से प्रवेश पाने वाले 885 छात्रों को निदेशालय आयुर्वेदिक सेवाएं की ओर से निलंबित किया गया है। निदेशालय की ओर से जारी सूची में प्रयागराज के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हंडिया में नौ और राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में तीन छात्रों के प्रवेश को संदिग्ध बताया गया है। जिसके बाद इन कॉलेजों के छात्र और प्रबंधन के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
नीट न देने वाले 22 में से 9 छात्रों ने लिया दाखिला, बाकियों ने सीट के दाम बढ़ने पर बदल दिया था इरादा
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हंडिया के प्रिंसिपल प्रो. एके सिंह ने बताया कि छात्रों के चयन पर एजेंसी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है। सीएम के निर्देश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। निदेशालय से आदेश प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।