नीट में खेल : BAMS , BHMS काउंसलिंग समिति के 4 सदस्यों से पूछे गए 100 से ज्यादा सवाल, बयानों में दिखा विरोधाभास
यूपी में आयुष दाखिले में हुये फर्जीवाड़े के मामले में एसटीएफ ने काउंसलिंग समिति के चार सदस्यों से पूछताछ की। तथ्यों और फर्जी दस्तावेजों को सामने रखकर एसटीएफ ने अपने सवालों में इन सदस्यों को खूब उलझाया
यूपी में आयुष दाखिले में हुये फर्जीवाड़े के मामले में एसटीएफ ने बुधवार को काउंसलिंग समिति के चार सदस्यों से पूछताछ की। डेटा से मिले तथ्यों और फर्जी दस्तावेजों को सामने रखकर एसटीएफ ने अपने सवालों में इन सदस्यों को खूब उलझाया। कई सवालों के जवाब सदस्यों से अलग-अलग मिले। इनसे दो टीमों ने अलग-अलग भी पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक इन सदस्यों से 100 से ज्यादा सवाल किये गये।
एसटीएफ की दो टीमें दोपहर में इनसे आमना सामना करने के लिये मौजूद रही। दो सदस्यों से काउंसिलिंग के दौरान जमा कराये गये दस्तावेज पर सवाल पूछे। फिर पूछा कि कितने लोग काउंसलिंग के दौरान दखल दे रहे थे। बेरोकटोक आने वाले वी थ्री साल्यूसंस कम्पनी के कुलदीप के बारे में भी पूछा गया। इन लोगों ने कर्मचारियों की तरह एक जवाब समान दिया कि निदेशक एसएन सिंह जो कहते, वह करते गये। दो अन्य सदस्यों से यही सवाल पूछे गये। निजी कालेज के आंवटन पर इन सदस्यों के बयान में विरोधाभास मिला।
काउंसिलिंग समिति के सदस्यों को सवालों में उलझाया
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि कई तथ्यों पर इन सदस्यों ने कुछ नहीं बोला। साक्ष्य दिखाने पर मुंह नहीं खोला। एसटीएफ ने तय किया है कि गुरुवार को निदेशालय के कुछ कर्मचारियों से इनका आमना सामना कराया जायेगा। इन लोगों को गुरुवार को फिर आने का कहा है।
फर्जीवाड़ा कैसे हुआ
जब एसटीएफ ने पूछा कि फर्जी दाखिले कैसे किये गये। इस पर लोगों ने अनभिज्ञता जतायी पर यह जरूर कहा कि उन्हें पहले ही उन अभ्यर्थियों की सूची दे दी थी जिनका चयन करना है। यह भी पहले से पता था कि कौन अभ्यर्थी किस कालेज को पहली प्राथमिकता गिनायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।