नीट न देने वाले 22 में से 9 छात्रों ने लिया दाखिला, बाकियों ने सीट के दाम बढ़ने पर बदल दिया था इरादा
आयुष काउंसलिंग घपले में धीरे-धीरे और परतें खुल रही हैं। विभागीय जांच में नया खुलासा हुआ है। बिना नीट ( NEET ) 22 में से नौ छात्रों ने प्रदेश के विभिन्न आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले लिया।
आयुष काउंसलिंग घपले में धीरे-धीरे और परतें खुल रही हैं। विभागीय जांच में नया खुलासा हुआ है। बिना नीट ( NEET ) 22 में से नौ छात्रों ने प्रदेश के विभिन्न आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले लिया। जबकि अभी तक विभाग के पास बिना नीट दाखिला पाने वालों की सूची नहीं थी। प्रदेश के सभी आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक कॉलेजों को इन 22 छात्रों की सूची भेजी गई थी, इसमें आठ कॉलेजों में नौ फर्जी छात्रों ने दाखिला लिया है।
विभागीय जांच ने नीट-2021 आयुष काउंसलिंग के लिए चयनित छात्रों का मिलान किया गया। इनमें 1181 छात्र संदिग्ध पाए गए। इसमें 22 अभ्यर्थी ऐसे मिले, जिनके नाम नीट मेरिट में थे ही नहीं। शक के आधार पर कमेटी ने तफ्तीश बढ़ाई। इसके बाद बिना नीट प्रवेश पाने वालों की खोजबीन के लिए कमेटी ने प्रदेश के सभी कॉलेजों को इन 22 नामों की सूची भेजी। उनके नीट रोल नम्बर, जन्मतिथि समेत दूसरे ब्योरा भेजा, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
यहां हुए बगैर नीट दाखिला
आठ कॉलेजों ने नौ संदिग्ध छात्रों के नामों पर मुहर लगाई है। सबसे ज्यादा बांदा के अतर्रा में तीन फर्जी छात्रों को दाखिला मिला। गोरखपुर, हड़िया, मुजफ्फरनगर, नेशनल होम्योपैथ कॉलेज, तिबिया कॉलेज में एक-एक बिना नीट छात्रों को दाखिला मिला है।
13 अभ्यथियों ने दाखिले से कदम खींचे
बगैर नीट काउंसलिंग से 13 अन्य छात्रों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कॉलेज आवंटित तो हुआ, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि सीट की कीमत अचानक बढ़ा दी गई। इससे अभ्यर्थियों का मन बदल गया, लिहाजा अभ्यर्थियों ने सीट आवंटन के बावजूद कॉलेज में दाखिला लेने से मुकर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।