NEET UG 2022: नीट आंसर की को लेकर स्टूडेंट्स कर रहे इंतजार,
NEET Answer key result 2022: नीट परीक्षा की आंसर की को लेकर अब जल्द ही स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नीट की आंसर की कल और रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी हो जाए।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी का रिजल्ट सात सितंबर तक घोषित कर सकती है। इसी बीच 4 सितंबर को 6 परीक्षा केंद्रों पर दोबारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि नीट की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। नीट परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि परीक्षा परीक्षा को आय़ोजित हुए एक महीना दस दिन ज्यादा हो गए हैं।
वहीं हाल ही में एनटीए ने रिजल्ट को लेकर सूचना जारी की थी कि 30 अगस्त तक वेबसाइट पर ओएमआर की कॉपी अपलोड हो जाएगी और 7 सितंबर तक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: NEET : छह केंद्रों पर चार सितंबर को दोबारा होगी नीट
एनटीए के अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीट (यूजी) - 2022 उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पर ओएमआर उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी भी भेजी जाएगी। उम्मीदवार 30 अगस्त से प्रत्येक आंसर के लिए 200 रुपये और प्रति प्रश्न की चुनौती के लिए 200 रुपये के साथ आवेदन कर सकता है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट यूजी में लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी। इस वर्ष रिकॉर्ड 18.72 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। देश में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए पहली बार 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 2021 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 2.5 लाख की वृद्धि हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।