Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET Result 2024: NTA released city and center result of NEET UG check marks here

NEET Result 2024: NTA ने जारी किया नीट यूजी का सिटी व सेंटर रिजल्ट, यहां देखें मार्क्स

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट यूजी का सिटी व सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET व neet.ntaonline.in पर जाकर सभी सेंटरों के अभ्यर्थियों के मार्क्स चे

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 20 July 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का सिटी व सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET व neet.ntaonline.in पर जाकर सभी सेंटरों के अभ्यर्थियों के मार्क्स चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को राज्य और सिटी सेलेक्ट करनी होगी। ऐसा करते ही उस क्षेत्र के सेंटरों के नाम और उनके परीक्षार्थियों के मार्क्स चेक करने का लिंक दिखने लगेगा। शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए पीडीएफ फाइनल में स्टूडेंट्स की पहचान गोपनीय रखी गई है। उसका नाम नहीं बताया गया है। अब देखना होगा कि इस सेंटर व सिटी वाइज रिजल्ट डेटा के विश्लेषण से और कौन से तथ्य उजागर होते हैं। अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि हजारीबाग और पटना में ही पेपर लीक हुआ है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेपर लीक केवल पटना व हजारीबाग के केंद्रों तक सीमित है, परिणामों के संपूर्ण डेटा का विश्लेषण बहुत जरूरी है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने यह आदेश नीट पेपर लीक सहित अन्य अनियमितता के आरोपों के आधार पर परिणाम रद्द करने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया।

चंद्रचूड़ ने कहा कि परीक्षा नए सिरे से आयोजित करने का कोई भी आदेश, ठोस निष्कर्ष पर होना चाहिए कि नीट की पूरी प्रक्रिया की पवित्रता प्रभावित हुई है। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि यह उचित होगा कि नीट यूजी-2024 के परिणाम एनटीए की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएं ताकि उम्मीदवारों द्वारा केंद्रवार प्राप्त अंकों पर कुछ पारदर्शिता लाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें