Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET Result 2023: neet topper Prabanjan J practice with NEET pattern questions is the key to success

NEET Result 2023: नीट टॉपर प्रबंजन ने बताया, कैसे की थी तैयारी, जानें 12वीं में कितने आए मार्क्स

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2023 में दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक हासिल ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 07:35 AM
share Share
Follow Us on

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2023 में दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक हासिल ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों के 99.999901 परसेंटाइल आए हैं। तमिलनाडु के विल्लुपुरम के रहने वाले प्रबंजन ने कहा नीट पैटर्न वाले प्रश्नों की लगातार प्रैक्टिस करने से उन्होंने शानदार स्कोर किया है। प्रबंजन के माता पिता दोनों सरकारी स्कूल में टीचर हैं। पिता इतिहास जबकि मां मैथ्स की टीचर हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रबंजन ने 12वीं में 500 में 463 मार्क्स हासिल किए हैं। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "कई लोग मानते हैं कि नीट परीक्षा वास्तव में कठिन है, लेकिन मैंने लगातार प्रैक्टिस करने से मेरी तैयारी की राह आसान हो गई। इसी आदत की बदौलत मैं अच्छा स्कोर कर पाया।" प्रबंजन ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता और स्कूल मैनेजमेंट को दिया है। 

प्रबंजन ने 10वीं कक्षा तमिलनाडु राज्य मैट्रिकुलेशन (इंग्लिश मीडियम) से पास की। इसके बाद वह 11वीं 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई सिस्टम में आ गए।  11वीं और 12वीं के साथ-साथ उन्होंने नीट कोचिंग की। स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की। 

एनटीए ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी। परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

जानें क्या रही नीट की कटऑफ
जनरल  50th कटऑफ परसेंटाइल    720-137 कटऑफ
जनरल-पीएच  45th कटऑफ परसेंटाइल    136-121 कटऑफ
एससी    40th कटऑफ परसेंटाइल    136-107 कटऑफ
एसटी    40th कटऑफ परसेंटाइल    136-107 कटऑफ
ओबीसी    40th कटऑफ परसेंटाइल    136-107 कटऑफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें