NEET Result 2020 Declared: एनटीए ने जारी किया नीट रिजल्ट ntaneet.nic.in पर, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
NEET Result 2020 Declared : नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सह प्रवेश परीक्षा 2020 (NEET 2020) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नीट 2020 (NEET 2020) परीक्षा में भाग लेने वाले...
NEET Result 2020 Declared : नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सह प्रवेश परीक्षा 2020 (NEET 2020) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नीट 2020 (NEET 2020) परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इससे पहले एनटीए ने नीट के फाइनल आंसर की जारी किए थे। नीट 2020 में भाग लेने वाले छात्र अब एनटीए की वेबसाइट पर अपना आंसर की/रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नीट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक-NEET 2020 Result Link
नीट 2020 के रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in या नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। छात्र अपने प्रवेश पत्र पर दी गई नामांकन संख्या से लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने से पूर्व आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' नीट परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
13 और 14 सितंबर को हुई नीट परीक्षा के परिणाम आज जारी किए जा रहे हैं। इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों के मार्क्स 50 फीसदी से अधिक होंगे उन्हें सफल माना जाएगा। हालांकि मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए सीट मेरिट आधारित काउंसलिंग से दी जाएगी।
मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के स्थान पर बने नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) द्वारार काउंसलिंग की जाएगी। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी लेकिन कुछ छात्रों की परीक्षा छूटने के कारण एक विशेष परीक्षा भी कराई गई थी। इस साल 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।