Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET : Rajasthan boy came to give NEET UG in place of Odisha student photo on admit card answer key

NEET : ओडिशा के छात्र की जगह नीट देने पहुंचा राजस्थान का लड़का, एडमिट कार्ड पर लगाई अपनी फोटो

NEET : डीपीएस में जब नीट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की जांच शुरू हुई तो आरोपी का भी परीक्षा केंद्र में बायोमीट्रिक लिया गया। मगर आरोपी का बायोमीट्रिक परीक्षार्थी से मिलान नहीं हुआ।

वरीय संवाददाता रांचीTue, 9 May 2023 06:04 PM
share Share

झारखंड के रांची में जगन्नाथपुर पुलिस ने दूसरे विद्यार्थी की नीट परीक्षा देने आए एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी का नाम सुमेर ढाका है और वह राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसे दूसरे की परीक्षा देने के एवज में पैसे दिए जाते हैं। उसने पुलिस को यह भी बताया कि जिस विद्यार्थी की वह परीक्षा लिख रहा था, उसे वह जानता नहीं है। उसे राजस्थान के कुछ लोगों ने परीक्षा देने के लिए भेजा था। एडमिट कार्ड समेत अन्य कागजात भी उसे उपलब्ध कराए गए थे। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है।

बायोमीट्रिक सत्यापन में पकड़ाया आरोपी 
जानकारी के अनुसार रविवार को डीपीएस स्कूल में नीट की परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए आरोपी भी पहुंचा था। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की जांच शुरू हुई। आरोपी का भी परीक्षा केंद्र में बायोमीट्रिक लिया गया। मगर आरोपी का बायोमीट्रिक परीक्षार्थी से मिलान नहीं हुआ। सेंटर सुपरिटेंडेंट ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी ओडिशा के रहने वाले सुजकांत पांडा की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। 

आरोपी ने सुजकांत के एडमिट कार्ड में अपनी तस्वीर लगा ली थी, ताकि पकड़ में नहीं आए। सेंटर में मौजूद अधिकारियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में सेंटर सुपरिटेंडेंट ने आरोपी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें