Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG date: New date for NEET PG exam may be released next week

NEET PG date: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख अगले वीक हो सकती है जारी

नीट यूजी पेपर लीक विवाद के बीच NEET PG प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस एग्जाम क नई तारीख अगले वीक जारी की जा सकती है। नीट पीजी के स्थगित होने के बाद एनबीईएमएस के अध्यक

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 03:20 PM
share Share

नीट यूजी पेपर लीक विवाद के बीच नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस एग्जाम क नई तारीख अगले वीक जारी की जा सकती है। नीट पीजी के स्थगित होने के बाद एनबीईएमएस के अध्यक्ष अभिजीत सेठ ने यह जानकारी दी है कि अगले वीक तक इस परीक्षा की नई तारीख जारी की जा सकती है। अभी परीक्षा कए एसओपी और प्रोटोकॉल को रिव्यू किया जा रहा है। रिव्यू होने के बाद जल्द से जल्द परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी।

एनबीईएमएस के निदेशक डॉ अभिजात शेठ ने बताया कि NEET-PG 2024 परीक्षा स्थगित करने के बाद पूरी स्थिति का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और एनबीई के बीच एक बैठक हो चुकी है। एनबीईएमएस के निदेशक डॉ अभिजात शेठ ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने से पहले पूरी स्थिति और सरकार द्वारा प्राप्त इनपुट का आकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (पीजी) परीक्षा एनबीईएमएस द्वारा अपने तकनीकी भागीदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ आयोजित की जाती है। हम निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए बारीकी से काम करते हैं कि अगर कोई छोटी-मोटी कमियां भी हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका ध्यान रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें