NEET PG Cut off : नीट पीजी की कटऑफ घटाई गई, NBE ने जारी की रिवाइज्ड कटऑफ
NEET PG Cut off : NBEMS ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफजारी कर दी है। अब जनरल कैटेगरी के लिए रिवाइज्ड न्यूनतम योग्यता मानदंड 25 पर्सेंटाइल है, जो पहले 50 पर्सेंटाइल था।
NEET PG Cut off : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रिवाइज्ड कट-ऑफ ( NEET PG 2022 Cut Off ) जारी कर दी है। अब जनरल कैटेगरी के लिए रिवाइज्ड न्यूनतम योग्यता मानदंड 25 पर्सेंटाइल है, जो पहले 50 पर्सेंटाइल था। 800 में से रिवाइज्ड कटऑफ स्कोर 201 है। इसी तरह सामान्य दिव्यांग श्रेणी के लिए रिवाइज्ड पर्सेंटाइल 20 है और कट-ऑफ स्कोर 186 है। एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए रिवाइज्ड पर्सेंटाइल 15 है और कट-ऑफ मार्क्स 169 है। जो उम्मीदवार पर्सेंटाइल कम करने के बाद पात्र हो गए हैं, उन्हें नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा और पीजी काउंसलिंग 2022 के च्वॉइस फिलिंग और एमओपी-अप राउंड में शामिल होना होगा जो कि शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
कैटेगरी न्यूनतम क्राइटेरिया कटऑफ (960 में से) रिवाइज्ड न्यूनतम क्राइटेरिया रिवाइज्ड कटऑफ
UR/EWS 50th परसेंटाइल 275 25th परसेंटाइल 201
SC/ST/OBC 40th परसेंटाइल 260 20th परसेंटाइल 186
UR-PwD 45th परसेंटाइल 245 15th परसेंटाइल 169
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित नीट पीजी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में सीटें खाली होने को ध्यान में रखते हुए 2022-23 के लिए पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कटऑफ अंक 25 पर्सेंटाइल तक कम करने का फैसला लिया था। इसके बाद ही नई कटऑफ जारी की गई है।
पिछले सत्र में मुख्य रूप से प्री और पैरा क्लीनिकल विषयों में करीब 1,400 सीटें खाली रह गई थीं। चूंकि इस तरह की स्नातकोत्तर सीटें खाली होना ऐसे देश में संसाधनों की बर्बादी है, इसलिए 2022 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कटऑफ को सभी श्रेणियों में 25 पर्सेंटाइल तक कम करने का निर्णय लिया गया। एनएमसी ने 14 अक्तूबर को हुई एक बैठक में 2022 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता पर्सेंटाइल में कमी की सिफारिश की थी।
इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा 21 मई को हुई थी और रिजल्ट 1 जून का जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।