NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिशन में स्टेट कोटे की सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया तय, मिली मंजूरी
यूपी सरकार ने नीट यूजी कक्षाओं में स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में नीट पीजी-2024 काउंसलिंग बोर्ड का गठन किया गया है।
यूपी सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नीट यूजी कक्षाओं में स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में नीट पीजी-2024 काउंसलिंग बोर्ड का गठन किया गया है। एनआईसी लखनऊ को तकनीकी संस्था के रूप में नामित किया गया है। यूपी नीट पीजी के लिए मेरिट सूची महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा या उनके द्वारा नामित अधिकारी एनआईसी के सहयोग से तैयार करेंगे। प्रदेश के राजकीय और निजी क्षेत्र के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों और विश्वविद्यालयों के लिए शासन ने नीट पीजी की मेरिट के आधार पर स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।
नीट मामले में बिहार से दो और पकड़े
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई टीम ने मंगलवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें नालंदा का रहने वाला सन्नी कुमार और गया का रहने वाला रंजीत कुमार शामिल है। सन्नी कुमार स्वयं अभ्यर्थी है और इसने प्रश्न-पत्र का उत्तर रटकर परीक्षा दी थी। हालांकि, इसका रैंक कितना है, इसका ब्योरा सामने नहीं आया है। जबकि, रंजीत कुमार एक अभ्यर्थी का पिता है, जिसने अपने बेटे के लिए सेटर गैंग से उत्तर हासिल करने के लिए पैसे दिए थे। बेटे को नीट में पास कराने के लिए रंजीत ने कई सेटरों से संपर्क कर परीक्षा में सेटिंग कराई थी।
प्राप्त सूचना के अनुसार, इन दोनों आरोपियों को पटना के कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सन्नी और रंजीत के बेटे ने पटना के खेमनी चक स्थित निजी स्कूल लर्न्ड एंड प्ले में चार मई की रात को बैठकर उत्तर रटा था। सीबीआई की तरफ से पटना में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों मनीष और आशुतोष को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे इस मामले में अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी 13 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पटना से 4, झारखंड से 5, गोधरा से 1 और लातूर से 1 शामिल हैं। पटना में करीब 10 आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे पिछले करीब 11 दिनों से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।