Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2024 on june 23 result declared on July 15 know all details

NEET PG 2024: परीक्षा 23 जून को और 15 जुलाई तक आएगा रिजल्ट, जारी हुई जरूरी तारीखें

नेशनल कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) की परीक्षा का आयोजन 23 जून को और रिजल्ट 15 जुलाई तक आएगा। परीक्षा की तारीखों के लिए नोटिस जारी किया गया है। आइए जानते हैं जरूरी डिटेल्स।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 March 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

NEET-PG 2024: नेशनल मेडिकल कमीशन  (NMC) ने नेशनल कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) ने नोटिस जारी कर बताया है कि परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। जिसके बाद रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे और काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से 15 अक्तूबर तक चलेगी। वहीं 16 सितंबर से अकेडमिक सेशन शुरू किया जाएगा और इस सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2024 होगी।

इसी के साथ नोटिस में कहा गया है, NEET PG-2024 के लिए एलिबिजिल बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कटऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 है। बता दें, ये निर्णय पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB), मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के साथ नेशनल मेडिकल कमीशन, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ साइंसेज और नेशन बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंस की ओर से हुई एक मीटिंग के दौरान लिया गया है।

यहां देखें जरूरी तारीखें

NEET PG 2024 का आयोजन - 23 जून

रिजल्ट की तारीख-  15 जुलाई 2024 तक

काउंसलिंग की प्रक्रिया- 5 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024  तक

अकेडमिक सेशन की शुरुआत-  16 सितंबर 2024

अकेडमिक सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख-  21 अक्टूबर  2024

आपको बता दें, इससे पहले नीट पीजी की परीक्षा शुरू में 3 मार्च को आयोजित होने वाली थी और बाद में आयोग ने इसे 7 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था।

ऐसा होगा NEET PG परीक्षा का पैटर्न

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन सिर्फ इंग्लिश भाषा में किया जाता है। आपको बता दें, जहां एक ओर नीट यूजी परीक्षा  का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाता है, वहीं नीट पीजी के लिए ऐसा नियम लागू नहीं होता है।  मौजूदा नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी जो  800 अंकों की होगी। नीट पीजी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इसी के साथ बता दें, परीक्षा से कुछ दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें