NEET PG 2024: जानें- कब जारी होगा परीक्षा का एडमिट कार्ड, आ गई टेस्ट सिटी की लिस्ट जारी
NEET PG 2024 : NBEMS ने नीट पीजी परीक्षा के लिए टेस्ट सिटी की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में किया जाएगा। आइए जानते हैं परीक्षा टेस्ट सिटी का चयन करने के बाद एडमिट
NEET PG Admit Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) 2024 के लिए टेस्ट सिटी की लिस्ट जारी की है। जो आधिकारिक वेबसाइट पर जारी देखी जा सकती है। NBEMS ने यह भी स्पष्ट किया कि टेस्ट सिटी और टेस्ट सेंटर पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में सूचित किए गए थे। NEET PG 2024 के लिए जो परीक्षा 23 जून को आयोजित होनी थी वह अब मान्य नहीं है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “एनबीईएमएस और एमओएचएफडब्ल्यू (भारत सरकार) द्वारा उठाए जा रहे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के कारण, यह परीक्षा अब देश भर के 185 परीक्षण शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।”
जिन उम्मीदवारों को पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, उन्हें अब एक ऑनलाइन विंडो के दौरान उन्हें फिर से टेस्ट सिटी को चुनना होगा। विंडो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर 19 से 22 जुलाई (रात 11:55 बजे) तक खोल दी गई है।
अलॉट की गई टेस्ट सिटी की सूचना सभी संबंधित उम्मीदवारों को 29 जुलाई को ईमेल के माध्यम से दी जाएगी, जिसके बाद परीक्षा स्थल की सूचना एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी जो 8 अगस्त को जारी किया जाएगा।
जानें- कब होगी परीक्षा
NBE द्वारा आधिकारिक तौर पर NEET PG 2024 नई परीक्षा की घोषणा की गई थी। अब यह 11 अगस्त 2024 को 2 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। NEET PG 2024 परीक्षा, जो मूल रूप से 23 जून, 2024 के लिए निर्धारित की गई थी, NEET परीक्षा के संबंध में हालिया आरोपों के कारण एहतियात के तौर पर स्थगित कर दी गई थी। बता दें, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) 2024 भारत में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।